बैंक लूटने आया अपराधी, भीड़ के हत्थे चढ़ा; उसके बाद जो हुआ मत पूछिए

हथियार के दम पर बैंक लूटने पहुंचे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस लेकिन ग्रामीणों से घिरता देख उसके अन्य छह साथी हथियार लहराते भाग गए

मुजफ्फरपुर (बिहार): हथियार के दम पर बैंक लूटने पहुंचे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा। लूटरा आया तो था अपने सात साथियों के साथ लेकिन ग्रामीणों से घिरता देख उसके अन्य छह साथी हथियार लहराते भाग गए। पकड़ा गया लूटेरा भी भाग निकला होता लेकिन इसकी स्कूटी ने ऐन वक्त पर धोखा दे दिया। जिसके बाद लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी।

सात अपराधी हथियार के दम पर लूट करने पहुंचे

Latest Videos

मामला मुजफ्फपुर के सदर प्रखंड के डुमरी का है। जहां स्थित सिंडिकेट बैंक में सात अपराधी हथियार के दम पर लूट करने पहुंचे थे। बैंक की सहायक मैनेजर सिल्की कुमारी ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब चेहरा ढंके सात अपराधी बैंक में घुसे और हथियार दिखाते हुए सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन थोड़ी ही देर में बैंक के बाहर ग्रामीणों की भीड़ आ गई। जिससे बैंक लूटने से बच गया।

इलाके में बैंक लूट की कई घटनाएं

पकड़ा गए युवक की पहचान सुमेरा के अमन के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके एक और साथी मो. शाहिद को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के गोबरसही इलाके में बीते दिनों बैंक लूट की कई घटनाएं हुई है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य मामलों की छानबीन में भी जुटी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत