कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया बिहार का लाल, खबर मिलते ही गमगीन है गांव का हर घर

Published : Apr 19, 2020, 11:53 AM IST
कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया बिहार का लाल, खबर मिलते ही गमगीन है गांव का हर घर

सार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को हुए आतंकी हमले में बिहार का एक लाल शहीद हो गया। बेटे के शहादत की खबर गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।   

वैशाली। इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है, भारत की सीमा पर पाकिस्तान आतंकी हमले कर रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हुए आतंकी हमले में भारत के तीन जवान शहीद हुए। इसमें बिहार के वैशाली जिले के रसुलपुर गांव का एक लाल भी है। 

बेटे की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची हर घर में शोक पसर गया है। रसुलपुर निवासी राजीव शर्मा भारतीय सेना में तैनात थे। आतंकी हमले में वो शहीद हो गए हैं। राजीव का पूरा परिवार गांव में ही रहता है। उनके शहीद होने की खबर घर पर देर रात पहुंची। 

8 वर्षीय बेटा और 11 साल की बेटी 
राजीव के दो बच्चे हैं। 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और 11 वर्षीय पुत्री शिवांगी के साथ पत्नी अंजू शर्मा और विधवा मां गीता देवी सभी लोग गांव में ही रहा करते हैं। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही राजीव के घर के बाहर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजीव की शहादत की खबर सुनकर गांव वाले भी स्तब्ध है। राजीव के भाई संजीव शर्मा भी सीआरपीएफ में हैं। वह अभी अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड है। 

तीन जवान शहीद, दो जख्मी
शनिवार को आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त नाके पर हमला किया था। जिसमें भारत के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान जख्मी हो गए। बिहार के राजीव शर्मा के अलावा आतंकियों के इस हमले में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के रहने वाले 38 वर्षीय सीबी भकारे और जरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले 28 वर्षीय जवान परमार सत्यापाल सिंह भी शहीद हुए। तीनों शहीद जवानों के पार्थिव शव को सैन्य डेकोरम के अनुसार  घर तक पहुंचाया जाएगा। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र