डेंटिस्ट पति शादी के 4 साल बाद मांग रहा था दहेज, नहीं मिला तो पत्नी को दी दर्दनाक मौत

हत्या की वजह वो 15 लाख रुपये बताए जा रहे हैं जो डेंटिस्ट पति अपनी पत्नी से मायके से लाने की जिद करता था। घटना लहेर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है। जहां महिला का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतका की पहचान सुमन के रूप में हुई है। सुमन के मायके वालों ने डेंटिस्ट पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। 

नालंदा। बिहार के नालंदा में एक डेंटिस्ट पति ने अपनी पत्नी की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह वो 15 लाख रुपये बताए जा रहे हैं जो डेंटिस्ट पति अपनी पत्नी से मायके से लाने की जिद करता था। घटना लहेर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है। जहां महिला का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतका की पहचान सुमन के रूप में हुई है। सुमन के मायके वालों ने डेंटिस्ट पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

धीरेंद्र कुमार की पत्नी सुमन कुमारी शिवपुरी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा कि धीरेंद्र हर रोज अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। वो अपने क्लिनिक को और बढ़ाना चाहता था। धीरेंद्र अपनी पत्नी पर मायके से 15 लाख रुपये लाने का दवाब बना रहा था। जिसके लिए धीरेंद्र हर रोज अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। घटना के संबंध में बहनोई का कहना का है कि सुमन की हत्या उसके पति ने ही की है। जबकि धीरेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

क्या बोले सुमन के पिता?
सुमन के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि साल 2017 में सुमन की शादी धीरेंद्र से हुई थी। शादी के समय दहेज में मोटी रकम और खूब सारा सामान दिया था। पति का कहना है कि कई बार सुमने अपने परिवार को खुद से साथ हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार के बारे में बताया था। पिता ने कहना है कि धीरेंद्र अक्सर बेटी को प्रताड़ित करता और हर 6 महीने में अपना किराए का मकान बदल लेता था। साथ ही उन्होंने धीरेंद्र का किसी और के साथ अफेयर चलने की भी बात कही है। उनका कहना है कि बीती रात लड़के के भाई एवं पिता ने लोहे के सरिए से पीटकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने क्या कहा? 

सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सुमन के मायके वाले पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि डेंटिस्ट धीरेंद्र ने खुद से फांसी लगाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है हत्या कैसे हुई है इसकी वजह तलाशी जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना