पितरों को मोक्ष दिलाने रूस से आए लोग, मोक्षधाम में कुछ इस तरह किया पिंडदान और पूजा पाठ

पितरों के मोक्ष के लिए बिहार के गया जिले में पिंडदान किया जाता है। पिंडदान के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश-विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। हाल ही में पिंडदान के लिए गया में रूस से 50 श्रद्धालु आए।   
 

गया। मोक्षधाम के नाम से मशहूर गया में पिंडदान के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते है। मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। गया के विष्णुपद मंदिर में पिंडदान के लिए हमेशा श्रद्धालु की भीड़ जुटती है। पितृपक्ष के महीने में यहां खास आयोजन होता है। उस समय यहां श्रद्धालुओं का सैलाब रहता है। इसी क्रम में बुधवार को रूस से 50 श्रद्धालु गया पहुंचे। रूस से गया पहुंचे श्रद्धालुओं ने गया के विष्णुपद मंदिर स्थित देवघाट पर पिंडदान किया। 

भारतीय वेशभूषा में विधिवत किया कर्मकांड
श्रद्धालुओं के दल का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन मंदिर के जगदीश श्याम दास ने बताया ये लोग पितरों को मोक्ष दिलाने के उद्देश्य से पिंडदान करने रूस से मंगलवार को गया पहुंचे थे। भारतीय वेषभूषा में बुधवार को इनलोगों ने विधिवत तरीके से कर्मकांड किया। श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर स्थित गर्भगृह में भगवान श्रीहरि के चरणचिह्न पर पिंडों को अर्पित किया। गयापाल पुरोहित मुनीलाल कटरियार ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ कर्मकांड कराया।
श्रद्धालु ऐलिना ने कहा कि भारत धर्म व अध्‍यात्‍म की धरती है। गया आकर शांति की अनुभूति हो रही है। मैं अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आई हूं। 

Latest Videos

लोगों ने विदेशी श्रद्धालुओं का किया स्वागत
गया में पहुंचे इन विदेशी श्रद्धालुओं का स्थानीय लोगों ने सत्कार के साथ स्वागत किया। श्रद्धालुओं को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ लगी थी। कई लोग विदेशी श्रद्धालुओं को मोबाइल में कैद करते भी दिखे। श्रद्धालुओं का मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं की टीम का नेतृत्व कर रहे जगदीश श्याम दास ने कहा कि एक दिवसीय कर्मकांड करने के बाद गुरुवार को सुबह में श्रद्धालु वाराणसी के लौट जाएंगे। कर्मकांड समाप्त होने के बाद विदेशी श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर से गांधी मैदान स्थित इस्कॉन मंदिर तक पैदल पहुंचे। हरिनाम कीर्तन करते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun