
मुंगेर. यहां शनिवार को एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर के सामने धरना दे दिया। वो प्रेमी की बेवफाई से खफा थी। बताते हैं कि 11 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद प्रेमी अचानक घर छोड़कर हैदराबाद से मुंगेर आ गया था। दोनों वहां एक निजी कंपनी में काम करते थे। प्रेमिका ने कई बार प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो टालता रहा। आखिरकार प्रेमिका मुंगेर पहुंची और प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। वो प्रेमी के घरवालों से बात करना चाहती, लेकिन वे भी उसे नजरअंदाज कर रहे थे।
पुलिस ने दिलाई घर में एंट्री
प्रेमिका ने कहा कि वो प्रेमी से शादी करना चाहती है। जब प्रेमी और उसके घरवाले बात सुनने को तैयार नहीं हुए, तो मजबूरी में उसे धरने पर बैठना पड़ा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने बड़ी मुश्किल से प्रेमिका को समझाया। बाद में प्रेमी के घरवालों को भी मनाकर प्रेमिका को घर के अंदर एंट्री दिलाई। पुलिस के मुताबिक, मुंगेर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत लल्लू पोखर के रहने वाला उत्कर्ष का लंबे समय से लड़की के साथ लिव इन में था। इस मामले में दोनों परिवारवालों को समझाया गया है। इस पर भी अगर प्रेमी के परिजन नहीं समझेंगे, तो प्रेमिका पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।