शादी की सालगिरह थी, पार्टी नहीं कर पाए डॉक्टर, लेकिन जो किया उसकी तारीफ आप भी करेंगे

26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के डॉक्टर गौरव वर्मा और उनकी पत्नी निशि वर्मा की शादी की सालगिरह थी। दोनों हर साल बड़ी धूमधाम से सालगिरह मनाते थे। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से वे घर पर पार्टी नहीं दे सके।

मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन में लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं। शादी-ब्याह जैसे आयोजन कैंसल कर रहे हैं। संक्रमण की चेन को रोकने लिए सामूहिक जलसे से बच रहे हैं। लेकिन मुजफ्फरपुर जिले के एक डॉक्टर दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह को कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया कि यह न केवल उनके लिए बल्कि कई लोगों के लिए यादगार बन गया। 

दरअसल, 26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के डॉक्टर गौरव वर्मा और उनकी पत्नी निशि वर्मा की शादी की सालगिरह थी। दोनों हर साल बड़ी धूमधाम से सालगिरह मनाते थे। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से वे घर पर पार्टी नहीं दे सके।

Latest Videos

जरूरतमंदों के साथ किया सेलिब्रेट
ऐसे में डॉक्टर दंपति ने लॉकडाउन को पॉजिटिव तरीके से लिया और मौके को यादगार बनाने का नायाब तरीका खोज निकाला। डॉक्टर गौरव वर्मा और निशि वर्मा ने अपने सालगिरह को शहर के जरूरतमंदों की मदद कर मनाया। दंपित ने लॉकडाउन की वजह से ऐसे लोगों को मदद दी जिनके पास-खाने पीने के सामान की दिक्कत आ गई है। दोनों ने करीब 600 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री और किट बांटे। 

डॉक्टर गौरव ने जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को अपने नेक काम में शामिल किया। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों में फूड पैकेट बांटने की योजना बनाई और लोगों के बीच वितरण के लिए निकल पड़े। 

लोगों को डॉक्टर ने दिए हेल्थ टिप्स
गौरव ने उनसभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की आवश्यक सलाह भी दी। अपने सालगिरह के मौके पर डॉक्टर ने न सिर्फ लोगों को खाने की सामग्री दी बल्कि उन्हें टिप्स भी दिए। इस मौके पर डॉक्टर साबह को ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बधाई दी। बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि मुजफ्फरपुर के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अभी तक एक भी मामले सामने नहीं आए है। लेकिन चमकी बुखार और चिकेन पॉक्स के मामले मुजफ्फरपुर में बढ़ रहे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे