मोबाइल चोरी करने की खौफनाक सजा, एक की मौत, दूसरा गिन रहा आखिरी सांसें

 पुलिस ने सन्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। मामले में नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई करेंगे।

बेगूसराय (Bihar) । मोबाइल छीनने वाले लड़कों को दूसरे दिन पकड़कर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया। आरोप है कि दो घंटे पिटाई के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना डाक बंगला चौराहे के पास और सर्वोदय नगर की सोमवार की है। 

यह है पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के एक बिजनेसमैन से रविवार की रात मोबाइल छीनकर कुछ लड़के भाग गए थे। सोमवार को जब छिनैती करने वाला एक लड़का दिखा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ बढ़ती ही गई। लोगों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसे से मन नहीं भरा तो बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। 

Latest Videos

पहले की हालत नाजुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो घंटे तक पिटाई के बाद वह जिंदगी की भीख मांगने लगा। पुलिस ने इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी पहचान डाकबंगला विष्णुपुर निवासी हरि साह के बेटे करण कुमार (19 साल) के रूप में हुई है। पीड़ित का कहना है कि उसके दोस्तों ने मोबाइल चुराया था, मैंने नहीं चुराया थाय़  

दूसरे आरोपी की ले ली जान
पिटाई करने के बाद भीड़ के कुछ लोगों ने उसके दूसरे साथी को खोजना शुरू किया। उसे खोजते हुए 5-6 लड़के डाक बंगला इलाके के ही सागर साह के घर पहुंचे और उसके बेटे सन्नी को खींचकर ले गए। उसे सर्वोदय नगर ले जाकर पीटा फिर अधमरे हालत में प्रमिला चौक पर छोड़ दिया। इस बार मौके पर पहुंची पुलिस ने सन्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। मामले में नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज