कोरोना के कहर के बीच आकाशीय बिजली से 12 की मौत कई जख्मी, गांवों में पसरा मातम

कोरोना और लॉकडाउन के साथ-साथ बेमौसम की बारिश बिहार के लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है। तेज आंधी और बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में बिहार में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य झुलस गए हैं। इसके साथ ही बेमौसम बारिशसे से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 9:50 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 05:37 PM IST

पटना। कोरोना के कहर के बीच बिहार में प्राकृतिक आपदा भी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है। बेमौसम की बारिश से पहले ही किसानों की फसल कई दफे बर्बाद हो चुकी है। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से कई परिवारों में मातम मचा हुआ है। आज राज्य के सारण, भोजपुर व अन्य जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात हुई। जिससे छपरा में वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य झुलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव के कुछ लोग परवल के खेत में गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई। बारिश से बचने के लिए ये लोग जिस झोपड़ी में छिपे थे, उसी पर ठनका गिर पड़ा। जिससे 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हो गए। इसके अलावा जमुई में 2 और सारण में एक के मौत की खबर है। बिहार में 12 मौतों पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। 

Latest Videos

भोजपुर के बड़हरा में एक युवती की गई जान
सारण के असैनिक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह  सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि छह लोगों का शव सदर अस्पताल लाया गया है। घटना में घायल छह लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं आरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में आज वज्रपात से एक युवती की मौत हो गयी। बखोरापुर गांव निवासी पुष्पा कुमारी (18)अपने खेत में काम कर रही थी तभी वज्रपात हुआ। इस घटना में युवती की झुलस कर मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है।

रबी की फसल के साथ-साथ आम-लीची को नुकसान
इस समय रबी के फसल की तैयारी का समय चल रहा है। ज्यादातर किसान रबी की कटाई कर चुके हैं। कई जगहों पर अभी गेहूं की फसल की दौनी बाकी है। ऐसे में हर दो-तीन दिन पर हो रही बारिश से गेहूं की फसल भींग जा रही है। जिससे फसल के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इस समय हो रही बारिश से आम और लीची के फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तेज आंधी के साथ हो रही बारिश में आम के टिकोले बड़ी मात्रा में झड़ जा रहे हैं। दूसरी ओर मक्के की फसल भी खेतों में गिर जा रही है। जिससे किसानों की कमर टूट गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया