शर्मनाक: बिहार विधानसभा में मिलीं शराब की बोतलें, तो आपस में भिड़े विधायक..भूल गए सारी मर्यादा

Published : Nov 30, 2021, 03:10 PM IST
शर्मनाक: बिहार विधानसभा में मिलीं शराब की बोतलें, तो आपस में भिड़े विधायक..भूल गए सारी मर्यादा

सार

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माहैल गरमा गया। शराबबंदी को लेकर विधायक आपस में भिड़ गए। वहीं विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिलीं हैं।

पटना. कहने को तो बिहार (Bihar) में शराबबंदी (liquor ban) है लेकिन ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं देता है। अब तो  विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिलीं हैं। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसको लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से इस्‍तीफे की मांग कर दी है।

आरजेडी विधायकों ने शराब की बोतलों को उठाया
दरअसल, खाली शराब की यह बोतलें विधानसभा की पार्किंग एरिया में मिली हैं। हैरानी की बात यह है कि यह शर्मनाक तस्वीर उस समय सामने आई है जब एक दिन पहले ही सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्‍यमंत्री समेत अन्‍य लोगों ने शराबबंदी की शपथ ली थी। आरजेडी विधायक विधायकों ने इन खाली शराब की बोतलों को उठाकर एक जगह रखा और सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। 

 तेजस्वी यादव ने वीडियो बनाकर किया शेयर
विधानसभा परिसर में खाली बोतलें मिलने की खबर आते ही  बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही ट्विटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने इस शर्मनाक तस्वीर को 'अद्भुत' बताते हुए कहा- मुख्यमंत्री के चेंबर से कुछ कदम की दूरी पर ही अलग-अलग ब्रांड की शराब उपलब्ध है। 
कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!

विधानसभा में भिड़ गए विधायक..भूल गए सारी मर्यादा 
बता दें कि बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माहैल गरमा गया।  
शराबबंदी को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच नोकझोंक हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के साथ गालीगलौज करने लगे। दोनों सदन की मर्यादा भूल गए और उनकी ये शर्मनाक हरकत कैमरे में भी कैद हो गई। उसके कुछ देर बाद परिसर में शराब की बोतल मिलने पर विपक्ष ने CM नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा। कहा लोकतंत्र के मंदिर में मुख्यमंत्री को शराबंदी को लेकर इस तरह की झूठी शपथ लेना नौटंकी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी