शर्मनाक: बिहार विधानसभा में मिलीं शराब की बोतलें, तो आपस में भिड़े विधायक..भूल गए सारी मर्यादा

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माहैल गरमा गया। शराबबंदी को लेकर विधायक आपस में भिड़ गए। वहीं विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिलीं हैं।

पटना. कहने को तो बिहार (Bihar) में शराबबंदी (liquor ban) है लेकिन ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं देता है। अब तो  विधानसभा परिसर में ही शराब की खाली बोतलें मिलीं हैं। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसको लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से इस्‍तीफे की मांग कर दी है।

आरजेडी विधायकों ने शराब की बोतलों को उठाया
दरअसल, खाली शराब की यह बोतलें विधानसभा की पार्किंग एरिया में मिली हैं। हैरानी की बात यह है कि यह शर्मनाक तस्वीर उस समय सामने आई है जब एक दिन पहले ही सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्‍यमंत्री समेत अन्‍य लोगों ने शराबबंदी की शपथ ली थी। आरजेडी विधायक विधायकों ने इन खाली शराब की बोतलों को उठाकर एक जगह रखा और सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। 

Latest Videos

 तेजस्वी यादव ने वीडियो बनाकर किया शेयर
विधानसभा परिसर में खाली बोतलें मिलने की खबर आते ही  बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही ट्विटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने इस शर्मनाक तस्वीर को 'अद्भुत' बताते हुए कहा- मुख्यमंत्री के चेंबर से कुछ कदम की दूरी पर ही अलग-अलग ब्रांड की शराब उपलब्ध है। 
कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!

विधानसभा में भिड़ गए विधायक..भूल गए सारी मर्यादा 
बता दें कि बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माहैल गरमा गया।  
शराबबंदी को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच नोकझोंक हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के साथ गालीगलौज करने लगे। दोनों सदन की मर्यादा भूल गए और उनकी ये शर्मनाक हरकत कैमरे में भी कैद हो गई। उसके कुछ देर बाद परिसर में शराब की बोतल मिलने पर विपक्ष ने CM नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा। कहा लोकतंत्र के मंदिर में मुख्यमंत्री को शराबंदी को लेकर इस तरह की झूठी शपथ लेना नौटंकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde