कोरोना से बचाव के लिए बिहार के सभी विधायक अपने फंड से देंगे 50 लाख, मास्क व दवा की होगी खरीदारी

Published : Mar 28, 2020, 01:20 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 06:18 PM IST
कोरोना से बचाव के लिए बिहार के सभी विधायक अपने फंड से देंगे 50 लाख, मास्क व दवा की होगी खरीदारी

सार

बिहार में कोरोना से बचाव और लॉकडाउन से उपजी विपरित परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया जाएगा। जिसमें बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षद अपने-अपने कोष से 50 लाख रुपए जमा करेंगे। 

पटना। कोरोना से बचाव और लॉकडाउन की स्थिति में जरूरमंद लोगों की मदद के लिए बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षद से 50-50 लाख रुपए लिए जाएंगे। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठख में मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमएलए और एमएलसी फंड) के तहत इस बात पर सहमति बनी। जमा हुए रकम के इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया गया है। इसके जरिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी।

कोरोना के लिए खुलेगा स्पेशल अकाउंट
बैठक में सीएम ने कहा कि इस विपरित स्थिति से उबरने के लिए सरकार हरसंभव उपाय कर रही है। विधायक और विधान परिषद चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार इससे अधिक राशि के अंशदान की भी अनुशंसा कर सकते हैं। इस कोष के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से कोरोना स्पेशिफिक अकाउंट खुलवाएगा जिसमें रकम ट्रांसफर की जाएगी। सीएम ने कहा कि बिहार के बाहर लॉकडाउन के कारण जो लोग फंसे हुए हैं, उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जाए। टेलीफोन के माध्यम से जो लोग भी अपनी तकलीफ की सूचना देते हैं, उन्हें सुविधा तत्काल मुहैया कराई जानी चाहिए।

बर्ड फ्लू पर नजर रखने का दिया निर्देश
इसके अलावा बैठक में सीएम ने पक्षियों की अन-नैचुरल डेथ पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पशु व मत्स्य संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर तालमेल के साथ काम करना होगा। बता दें कि भागलपुर और रोहतास में स्वाइन फीवर की जानकारी मिली है। पटना, नालंदा और नवादा में कौओं के साथ कुछ अन्य पक्षियों के भी मरने की सूचना है। इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इन जिलों में पॉल्ट्री फॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है। विभिन्न जिलों से पक्षियों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है

राज्य में 22 मार्च से है लॉकडाउन
उल्लेखनीय हो कि राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है। कोरोना से बचाव के लिए बिहार सरकार ने 13 मार्च को सौ वेंटीलेटर खरीदने की मंजूरी दी थी। स्थिति बिगड़ता देख जीविका समूह के माध्यम से मास्क का निर्माण हो रहा है। हाजीपुर और आरा में सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं। शुक्रवार की शाम तक दस हजार टेस्टिंग किट उपलब्ध हो जाएंगे। इससे जांच में सुविधा मिलेगी। विधायक और विधान पार्षद से मिले रकम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों की मदद की जाएगी। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी