बहू ने कहा जमीन की रसीद दिखाओ, ससुर ने कहा-चल तुझे अच्छे से दिखाता हूं

पारिवारिक कलह के चलते एक ससुर ने अपनी बहू को सावर्जनिक रूप से टॉर्चर किया। आरोप है कि उसने बहू पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। फिर उसे जलाने की धमकी देने लगा। बहू का आरोप है कि पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है।
 

मधुबनी. यह तस्वीर बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र की है। यहां एक महिला को उसके ससुर ने पेड़ से बांधकर टॉर्चर किया। मामला पारिवारिक जमीन से जुड़ा है। घटना 18 अक्टूबर की है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है। पीड़िता ममता देवी पतौना ओपी थाना के गांव अजनौली की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि उसका अपने चचेरे ससुर से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसने ससुर ने जमीन की रजिस्ट्री-रसीद आदि कागजात मांगे थे। इस पर उसकी पिटाई कर दी गई। उसे लाठियों से पीटा। फिर पेड़ से बांध दिया। 

मिट्टी को तेल डालकर जलाने की कोशिश..
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसे जलाने जा रहे थे, लेकिन गांववालों ने बचा लिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। इस घटना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़े। उसे सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया।

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun