
मधुबनी. यह तस्वीर बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र की है। यहां एक महिला को उसके ससुर ने पेड़ से बांधकर टॉर्चर किया। मामला पारिवारिक जमीन से जुड़ा है। घटना 18 अक्टूबर की है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है। पीड़िता ममता देवी पतौना ओपी थाना के गांव अजनौली की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि उसका अपने चचेरे ससुर से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसने ससुर ने जमीन की रजिस्ट्री-रसीद आदि कागजात मांगे थे। इस पर उसकी पिटाई कर दी गई। उसे लाठियों से पीटा। फिर पेड़ से बांध दिया।
मिट्टी को तेल डालकर जलाने की कोशिश..
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसे जलाने जा रहे थे, लेकिन गांववालों ने बचा लिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। इस घटना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़े। उसे सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।