ट्रेन के इंजन में आग किसलिए लगी इसके कारणों का पता किया जा रहा है। इंजन में लगी आग ट्रेन के दूसरे डिब्बों पर नहीं पहुंची जिस कारण बड़ा हादसा टल गया।
रक्सौल. बिहार के भेलवा रेलवे स्टेशन (Bhelwa railway station) के पास एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई। यह डीएमयू ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। ट्रेन के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे मे किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन एक्टिव हो गया और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।
आग के कारणों का पता नहीं
आग किन कारणों से लगी है फिलहाल इसकी सूचना नहीं है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बड़ी बात ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। डीएमयू टे्रेन जैसे ही भेलवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची उसमें अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इंजन में लगी आग दूसरे डिब्बों तक नहीं पहुंची।
दूसरे इंजन के साथ रवाना हुई ट्रेन, यात्री सुरक्षित
जानकारी के अनुसार यह हादसा रक्सौल के भेलाही के पूल संख्या 39 के पास हुआ। ट्रेन का नंबर 05541 में आग लगी थी। बता दें कि इंजन में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद उसे बोगियों से अलग कर दिया गया था जिस कारण आग फैल नहीं पाई। बाद में ट्रेन को नरकटियागंज पहुंचाने के लिए बोगियों में दूसरा इंजन जोड़ा गया। मौके में पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस कारण से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- बिहार में शॉकिंग घटना: पेट्रोल खत्म हुआ तो बीच सड़क बाइक में लगा दी आग, वजह जान दंग रह गई पुलिस