30 सेकेंड में नदी में समा गई स्कूल की बिल्डिंग, खिड़की दरवाजा के लिए लोगों ने जोखिम में डाली जान

स्कूल गिरा तब उसके खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। युवकों के बीच खिड़की और दरवाजे को पाने की होड़ मच गई। कई लड़के तो पानी में घुस गए और किसी तरह फर्नीचर को निकालने की कोशिश करने लगे। हालांकि उफनाती कोसी नदी में लकड़ी के लिए जाना जान दांव पर लगाने के कम नहीं था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 2:21 PM IST

पटना (Bihar ) ।  भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में कटाव हो रहा है। आज गोविंदपुर का एकमात्र स्कूल 30 सेकेंड में नदी में समा गया। बता दें कि इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को बह गया था। बड़ी बात यह कि घटना के समय गांव के कुछ युवक कटाव देखने के लिए नदी किनारे जमा थे। जिसके चलते वे वीडियो बना लिए। 

जान को लगा दिए दांव
स्कूल गिरा तब उसके खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। युवकों के बीच खिड़की और दरवाजे को पाने की होड़ मच गई। कई लड़के तो पानी में घुस गए और किसी तरह फर्नीचर को निकालने की कोशिश करने लगे। हालांकि उफनाती कोसी नदी में लकड़ी के लिए जाना जान दांव पर लगाने के कम नहीं था। 

खतरे के निशान से ऊपर बह रही कई नदियां
बिहार में बागमती, ललबेकिया, कमला नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। इसके साथ ही अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

Share this article
click me!