30 सेकेंड में नदी में समा गई स्कूल की बिल्डिंग, खिड़की दरवाजा के लिए लोगों ने जोखिम में डाली जान

Published : Jul 13, 2020, 07:51 PM IST
30 सेकेंड में नदी में समा गई स्कूल की बिल्डिंग, खिड़की दरवाजा के लिए लोगों ने जोखिम में डाली जान

सार

स्कूल गिरा तब उसके खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। युवकों के बीच खिड़की और दरवाजे को पाने की होड़ मच गई। कई लड़के तो पानी में घुस गए और किसी तरह फर्नीचर को निकालने की कोशिश करने लगे। हालांकि उफनाती कोसी नदी में लकड़ी के लिए जाना जान दांव पर लगाने के कम नहीं था।   

पटना (Bihar ) ।  भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव में कटाव हो रहा है। आज गोविंदपुर का एकमात्र स्कूल 30 सेकेंड में नदी में समा गया। बता दें कि इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को बह गया था। बड़ी बात यह कि घटना के समय गांव के कुछ युवक कटाव देखने के लिए नदी किनारे जमा थे। जिसके चलते वे वीडियो बना लिए। 

जान को लगा दिए दांव
स्कूल गिरा तब उसके खिड़की और दरवाजे पानी में बहने लगे। युवकों के बीच खिड़की और दरवाजे को पाने की होड़ मच गई। कई लड़के तो पानी में घुस गए और किसी तरह फर्नीचर को निकालने की कोशिश करने लगे। हालांकि उफनाती कोसी नदी में लकड़ी के लिए जाना जान दांव पर लगाने के कम नहीं था। 

खतरे के निशान से ऊपर बह रही कई नदियां
बिहार में बागमती, ललबेकिया, कमला नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। इसके साथ ही अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी