बिहार में 15 रुपए में मिलता है खाना, अब 18 स्थानों पर होगी व्यवस्था

Published : Feb 12, 2021, 11:01 AM IST
बिहार में 15 रुपए में मिलता है खाना, अब 18 स्थानों पर होगी व्यवस्था

सार

नगर निगम ने संस्था को शहर के कई इलाकों में भोजन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पास किया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि भामाशाह फाउंडेशन को निगम द्वारा सिर्फ स्थल चयन कर उपलब्ध कराया जाना है, जिसके लिए उनके द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए अनुमति की मांग की गई है। इसके बदले में निगम फाउंडेशन से भाड़ा लेगा।  

पटना (Bihar) । नगर निगम पीपीई मॉडल पर काम कर रही है। अब 15 रुपए में सबसे सस्ता खाना उपलब्ध कराने निर्णय ली है। बता दें कि इसके लिए एक संस्था ने निगम से जमीन किराये पर मांगी है, जिसे निगम उपलब्ध करा रहा है, जबकि 15 रुपए में खाना देने की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया है।

एक थाली में भर जाएगा पूरा पेट
भामाशाह फाउंडेशन पटना में मात्र 15 रुपए में मरीजों और परिजनों को PMCH में पौष्टिक भोजन खिला रही है। इसमें 15 रुपए में दिन में चावल, दाल, सब्जी भुजिया और अचार दिया जाएगा, जबकि रात में 15 रुपए में 5 रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाता है। 

निगम के अधिकारियों ने कही ये बातें
नगर निगम ने संस्था को शहर के कई इलाकों में भोजन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पास किया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि भामाशाह फाउंडेशन को निगम द्वारा सिर्फ स्थल चयन कर उपलब्ध कराया जाना है, जिसके लिए उनके द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए अनुमति की मांग की गई है। इसके बदले में निगम फाउंडेशन से भाड़ा लेगा।

इन जगहों पर है सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का प्लान
मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स
अगमकुआं शीतला मंदिर
राजेंद्र नगर टर्मिनल के दोनों तरफ स्टेशन पर
बस स्टैंड में तीन जगह तीनों गेट पर
गांधी मैदान
एग्जीबिशन रोड पुल के नीचे
एनएमसीएच
कुर्जी
आईजीआईएमएस
सिविल कोर्ट के साथ कुल 18 जगहों पर भोजन की व्यवस्था करने का प्लान है, जहां गरीब मजदूर रहते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA