150 KM के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर को 5000 रुपए नहीं दे सके गरीब मां-बाप, मासूम बेटे की मौत

पूर्वी चंपारण में मात्र 150 किमी की दूरी के लिए एंबुलेंस ड्राइवर  ने 5000 रुपए की मांग की थी। गरीब मां-बाप अपने बच्चे को समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके। 

मोतिहारी। लॉकडाउन से उपजी परिस्थिति में कई जगह डॉक्टर व मेडिकल सर्विस से जुड़े अन्य लोग जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हैं, वहीं कई जगह से मेडिकल सर्विस से जुड़े लोगों का अमानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है। ताजा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है। एक बच्चे की तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया था। बच्चे के माता-पिता उसे पटना ले जाने के लिए एंबुलेंस तलाश रहे थे। इस बीच एक एंबुलेंस ड्राइवर ने चंपारण से पटना करीब 150 किलोमीटर की दूरी के लिए 5000 रुपए की मांग कर दी। 

महावीर कैंसर संस्थान से हो रहा था इलाज
गरीब मां-बाप के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो एंबुलेंस चालक को 5000 रुपया देकर अपने बच्चे को पटना इलाज के लिए ले जा सके। काफी मान-मनौवल के बाद भी एंबुलेंस चालक नहीं माना। इस बीच मासूम बच्चे की मौत हो गई। ये मामला पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर पीएचसी का है।

Latest Videos

कल्याणपुर के राजपुर आजादनगर निवासी मुन्ना कुमार के तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस को कैंसर था। बच्चे के कैंसर का इलाज महावीर कैंसर संस्थान पटना से चल रहा था। इस बीमारी के कारण मुन्ना की आर्थिक स्थिति पहले से खराब थी। रही-सही कसर लॉकडाउन ने निकाल दी। 

दादा की गोद में ही बच्चे की हुई मौत
इस बीच बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां बच्चे की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के लिए जब मुन्ना एम्बुलेंस ड्राइवर के पास पहुंचा उसने 5000 रुपए की मांग कर दी। लेकिन पैसे की कमी के कारण मुन्ना और उसके परिजन एम्बुलेंस लेकर बच्चे को ससमय पटना नहीं पहुंच सके। तीन वर्ष के प्रिंस की मौत उसके दादा की गोद में ही हो गई। बच्चे की मौत के बाद अपने भाग्य को कोसते हुए मुन्ना व उसका परिवार बच्चे की लाश लेकर घर चले गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान