बिहार में शराब पीते पकड़ा गया जवान बोला, 'इंस्पेक्टर के ड्राइवर को पैसे नहीं दिए तो फंसाया'

शनिवार को पटना में शराब पीते पकड़े गए पुलिस के जवान ने अपने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए महकमे में सनसनी फैला दी है। जवान का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उसे फंसाया गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 8:24 AM IST

पटना। शराबबंदी के कड़े कानून के बाद बिहार में शराब के नाम पर किस तरह से धांधली की जाती है, उसका एक नमुना राजधानी पटना से सामने आया है। पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब पीते एएसआई लालू यादव सहित तीन जवान रंगेहाथ पकड़े गए थे। अब पकड़े गए पुलिस के जवान ने अपने विभाग के सीनियर अधिकारियों पर आरोप लगाकर पुलिस महकमे की हलचल बढ़ा दी है। पकड़े गए एक जवान ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने हमसे 2 लाख रुपए की मांग की थी। जब हमने पैसे देने से इंकार किया तो हमे फंसा दिया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी जांच
हालांकि मामले की जांच में जुटे पाटलिपुत्र थाने के एसएचओ कामेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है कि तीनों जवानों का ब्रेथ एनेलाइजर पर टेस्ट लिया गया है। तीनों के ग्लास में अल्कोहल के अंश मिले है। फारेंसिक साइंस लैब की टीम भी इसकी जांच करेगी। वे लोग जो भी आरोप लगाना चाहते है, लगा सकते है। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी। दूध का दूध और पानी का पानी जांच में साफ हो जाएगा। बताते चले कि शुक्रवार को शराब पीते तीनों जवानों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हुई थी। 

Latest Videos

शराबबंदी के बाद भी रोज हो रही गिरफ्तारी
सवाल उठाए जाने लगे थे कि जब शराबबंदी को लागू कराने वाले जवान ही खुलेआम इसका सेवन करेंगे तो आम नागरिक से क्या उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। यहां शराब पीना, बेचना अथवा निर्माण करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बाद भी हररोज अलग-अलग जिलों से शराब की खेप अथवा शराब पीकर हंगामा करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कई जिलों से अलग-अलग समय पर पुलिस सहित सरकारी कर्मचारियों को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों