नदी में नहाने गए थे चार भाई-बहन, तीन डूबे, एक का मिला शव

परिजनों के मुताबिक मरने वाले तीनों बच्चे दिल्ली के महरौली में पढ़ाई कर रहे थे। वो घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 3 घंटे के बाद राजा कुमार का शव मिला है, जबकि दो भाई बहन के शव की तलाश जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 10:43 AM IST

लखीसराय (Bihar) । नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के चार भाई-बहनों में तीन डूब गए। इसमें तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर एक ही शव बरामद कर पाए हैं। जबकि दो के शव की तलाश जारी है। यह हादसा शुक्रवार को पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव स्थित किऊल हरोहर नदी में हुआ। 

यह है पूरा मामला
सभी भाई-बहन घर से सुमन चौक स्थित किऊल हरोहर नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जने से सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार (14), उसकी बहन खुशी कुमारी (12) और उसके चचेरे भाई कारू सिंह के पुत्र राजा कुमार (21) की डूबने से मौत हो गई। जबकि, राजा का छोटा भाई अंकित कुमार (21) डूबने से बाल-बाल बच गया। अभी वह बेहोशी की हालत में है। 3 घंटे के बाद राजा कुमार का शव मिला है, जबकि दो भाई बहन के शव की तलाश जारी है।

Latest Videos

दिल्ली में पढ़ाई करते थे सभी बच्चे
परिजनों के मुताबिक मरने वाले तीनों बच्चे दिल्ली के महरौली में पढ़ाई कर रहे थे। वो घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मरने वालों में राजा इंटर में पढ़ता था। वह पढ़ने में काफी मेधावी था इसलिए वह डॉक्टर बनना चाहता था। कारू सिंह और सुबोध सिंह के आंसू यही कहते-कहते थम नहीं रहे हैं। मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे, लेकिन बच्चों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ाना चाहते थे। खुशी 8वीं की छात्रा थी जबकि उसका भाई रोहित 9वीं में पढ़ रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule