नदी में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चार बच्चों की डूबने से मौत, एक ही परिवार के थे सभी

दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर लोग पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 2:25 PM IST

अरवल (Bihar) ।  सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। लोगों के मुताबिक यह हादसा एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह है पूरा मामला
दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

Latest Videos

एक ही परिवार के हैं सभी बच्चे
सभी मृत बच्चे एक ही परिवार के हैं। इनमें गौहर अली के बेटे अफजर अली (7), बेटी आसिया परवीन (9), जहीर अंसारी के बेटे ताबीर अंसारी (7) और मंजर अंसारी की बेटी साइमा परवीन (8) के रूप में हुई है। इसमें मंजर और साइमा औरंगाबाद से अपने नाना को पास अरवल आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts