नदी में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चार बच्चों की डूबने से मौत, एक ही परिवार के थे सभी

Published : Jul 12, 2020, 07:55 PM IST
नदी में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चार बच्चों की डूबने से मौत, एक ही परिवार के थे सभी

सार

दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर लोग पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

अरवल (Bihar) ।  सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। लोगों के मुताबिक यह हादसा एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह है पूरा मामला
दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

एक ही परिवार के हैं सभी बच्चे
सभी मृत बच्चे एक ही परिवार के हैं। इनमें गौहर अली के बेटे अफजर अली (7), बेटी आसिया परवीन (9), जहीर अंसारी के बेटे ताबीर अंसारी (7) और मंजर अंसारी की बेटी साइमा परवीन (8) के रूप में हुई है। इसमें मंजर और साइमा औरंगाबाद से अपने नाना को पास अरवल आए थे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार : चलती सीमांचल एक्सप्रेस पर फायरिंग और पथराव, यात्रियों में हड़कंप!
बिहार का अनोखा मामला : परीक्षा देने आई छात्रा ने सेंटर में दिया बच्चे को जन्म