चार और पॉजिटिव, 485 पहुंची बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या; 10 फिट होकर लौटे घर

कोरोना के लिहाज से आज का दिन बिहार के लिए कभी खुशी-कभी गम वाला रहा। आज सुबह से अभी तक पूरे राज्य से कोरोना के मात्र चार नए मरीज मिले। वहीं 10 मरीज इस खतरनाक बीमारी को मात देकर जिंदगी की जंग जीतते हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। 
 

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से आज का दिन बिहार के लिए अभी तक कभी खुशी-कभी गम वाला रहा। आज सुबह से अभी तक पूरे राज्य से कोरोना के मात्र चार नए मरीज मिले। इन चार नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 485 हो गई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना से संक्रमित 10 मरीज आज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए। बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि आज राज्य  में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। 

बक्सर के चार मरीज एक साथ हुए फिट
आज मिले चार मरीजों में से दो बक्सर के, जबकि एक-एक कटिहार और कैमूर के हैं। इन चारों मरीजों को कोरोना वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पटना के एनएमसीएच से आज कोरोना के 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। इन सभी मरीजों की लगातार तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कोरोना को मात देने वाले मरीजों में से चार बक्सर के, तीन पटना के जबकि सासाराम, नालंदा और मुंगेर जिले के एक-एक नागरिक है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना से चार व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 485 है।
 

Latest Videos

मुंगेर अब भी सबसे संक्रमित जिला

बिहार में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित जिले में मुंगेर सबसे सबसे ऊपर है। मुंगेर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 95 है। इसके बाद बक्सर 54, रोहतास 52, पटना 46 मरीजों के साथ शीर्ष चार संक्रमित जिलों में शामिल है। बीते दो दिनों में कटिहार एक नया जिला सामने आया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। कटिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ऐहतियातन सुरक्षा के कई कदम उठाए जा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result