राजीव रंजन गया जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, वह 2014 बैच के बीडीओ थे। 9 महीने पहले उनकी शादी सोनी कुमारी के साथ हुई थी, जो इलाहाबाद बैंक में पीओ के पद पर हैं।
गया (बिहार). गया के ब्लॉक विकास अधिकारी राजीव रंजन (बीडीओ) ने बुधवार को अपने घर की छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। अब एक दिन बाद गरुवार को उनकी आत्महत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस को उनके घर से 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने मरने से पहले इमोशनल बातें लिखी हैं।
लिखा- मैंने तुमको समझने में देरी कर दी
राजीव रंजन ने सुसाइड नोट में लिखा है, मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। लेकिन मुझे लगता है मैंने तुमको समझने में देरी कर दी। तुम मुझे कभी नहीं समझ पाईं। हालांकि नोट में उन्होंने यह भी लिखा कि उनके मरने के बाद पत्नी और रिश्तेदारों को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाए।
सुसाइड नोट में लिखी इमोशनल बातें
राजीव रंजन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ''मैं अपने जिंदगी से बहुत परेशान हो चुका हूं। रिश्तों को मैंने बहुत संभालने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं संभल पाए। भगवान ने बहुत कुछ दिया, लेकिन खुद की जिंदगी में बुरी तरह से उलझ गया। जिसके लिए मैंने सारी जिंदगी नाम कर दी, वह मुझे स्वार्थी समझती है। तुमको समझने मैंने बहुत देरी कर दी। अब तो मैं अपने आप में गिल्टी महसूस करने लगा हूं। अगर तुम खुश नहीं हो तो मैं तुम्हारी जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए दूर चला जाऊंगा।
9 महीने पहले हुई थी शादी, बैंक में अफसर हैं पत्नी...
राजीव रंजन गया जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, वह 2014 बैच के बीडीओ थे। 9 महीने पहले उनकी शादी सोनी कुमारी के साथ हुई थी, जो इलाहाबाद बैंक में पीओ के पद पर हैं। इस मामले में एसडीओ सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह मामला परिवारिक कलह से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।