पुलिस का कहना है कि आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि आरोप बहुत ज्यादा ही गंभीर है, इसलिए इसको लेकर ज्यादा कुछ बोला नहीं जा सकता। पूरे मामले की जांच चल रही है। पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गया : बिहार (Bihar) के गया (Gaya) से एक शर्मसार करने वाली खबर आई है। जिस ससुर को बहू पिता मानती थी, वो 6 महीने से उसके साथ रेप कर रहा था। 28 साल की पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर (60) छह महीने से हर रोज उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। ताज्जुब की बात यह है कि जब पति से इसकी शिकायत की तो उसने पिता का ही साथ दिया और चुप रहने को बोलने लगा। पति ने कहा- उसे अपने पिता पर पूरा भरोसा है। वे ऐसा काम नहीं कर सकते। जब किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया तो वह मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई। फिर, पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। ससुर गिरफ्तार हो चुका है।
पांच साल पहले शादी, दो बच्चों की मां
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया- 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 3 और डेढ़ साल के 2 बच्चे हैं। ससुराल आने के बाद से ही उसे ससुर की नीयत ठीक नहीं लग रही थी। उसके पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनकी नाइट शिफ्ट है। रात में जब वह घर पर अकेली रहती तो ससुर उसके पास आता और जबरदस्ती करता। शोर मचाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता। एक-दो बार के बाद वो रोज कमरे में आने लगा। हाथ जोड़े, पैर पड़े लेकिन उसने एक न सुनी।
पति ने भी साथ नहीं दिया
पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पती से की। वह अपने पिता का पक्ष लेने लगा। उसने कहा- उसे विश्वास ही नहीं कि पापा ऐसा कर सकते हैं। उल्टा मुझे मुझे ही धमकी देने लगा। इसके बाद मैंने मायके वालों से अपना दर्द बयां किया। उनकी मदद से ससुर के खिलाफ मंगलवार रात केस दर्ज कराया। मामला थाने पहुंचा तो समाजवालों ने समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-
बिहार में रेप पीड़िता की आपबीती : मुझे जमीन पर पटक दिया, सिर फटने से खून बहने लगा लेकिन हैवान नहीं रुके
बिहार में कांड करने वाली कातिल बीवी:फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी से पहले पति को मार डाला, फिर जो किया वो क्रूरता भरा