लॉकडाउन की वजह से टल गई शादी तो नाराज लड़की ने नदी में कूदकर दे दी जान, अब मुश्किल में मंगेतर

Published : May 21, 2020, 03:53 PM IST
लॉकडाउन की वजह से टल गई शादी तो नाराज लड़की ने नदी में कूदकर दे दी जान, अब मुश्किल में मंगेतर

सार

मामला बिहार के लखीसराय जिले का है। एक लड़की की तीन मई को निर्धारित शादी लॉकडाउन के कारण टल गई। इस बात से नाराज लड़की ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। 

लखीसराय। लॉकडाउन के कारण पहले से निर्धारित कई कार्यक्रम टल रहे हैं। कई परिवार में शादी टाल दी गई है। इसी बीच बिहार के लखीसराय जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शादी टलने से नाराज लड़की ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार जिले के टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रेलवे पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय अभिमन्यु सिंह की पुत्री आंचल कुमारी उर्फ ट्विंकल शादी टलने से दुखी थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। 

मां के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया केस 
पुलिस ने उसकी मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। नदी में युवती का शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। सदर अस्पताल में मृतका के परिजनों ने उसकी पहचान की। मृतका की मां ने बताया कि रोज की तरह आंचल रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरे में चले गए थे। आंचल देर तक अपने कमरे में सोती थी। बुधवार की सुबह उसकी मां जब मॉर्निंग वाक से अपने घर लौटी तो आंचल का कमरा खुला था। लेकिन वह अंदर नहीं थी। 

तीन मई को होनी थी मृतका की शादी 
जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि युवती किऊल नदी में उतरने के बाद पानी में छलांग लगाई है। युवती के शव पर किसी प्रकार का जख्म नहीं था। आंचल की शादी दरभंगा जिले में तय हुई थी। शादी की तिथि 03 मई को निर्धारित थी। लॉकडाउन की वजह से शादी की डेट बढ़ जाने के कारण वह हमेशा चिंतित रहती थी। बताया जाता है कि आंचल की बात हर दिन उसके मंगेतर से होती थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात भी बात हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बातचीत के दौरान ही किसी बात पर टकराव हो जाने के कारण युवती ने आत्महत्या के रास्ते को चुना। पुलिस इसको भी ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है।

मोबाइल जब्त, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस उस मोबाइल के आधार पर बात करने वालों को ट्रेस कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह घटना के पूर्व तक आंचल की किस-किस से बात हुई। उसका नंबर ट्रेस कर घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शादी की तारीख टलने के कारण युवती के डिप्रेशन में रहने की जानकारी दी है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कांग्रेस को झटका-BJP को बड़ी खबर का इंतजार, 6 MLA दे सकते हैं जोर का झटका
Patna Weather Today: पटना में 15 जनवरी को कितना बदलेगा मौसम? जानिए कोहरा, ठंड और धूप का पूरा हाल