कोरोना से बचाव के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। बिहार में जिलों की सीमाएं सील है। लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी लड़कियों से दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला बेतिया का है, जहां शादी से इंकार करने पर एक लड़की को जिंदा जला दिया गया।
बेतिया। शादी से इंकार करने पर लड़की को जिंदा जला देने की एक घटना बिहार के बेतिया जिले से सामने आया है। हैरत की बात यह है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दरिंदा फरार हो गया है। इस समय जिले की सीमाएं सील है। लेकिन इसके बाद भी घटना के छह दिन बाद तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। मिली जानकारी के अनुसार घटना पश्चिम चंपारण जिले के भितहा थाना के पश्चिमी मच्छहा गांव की है। घटना 12 अप्रैल की रात की है। 13 को परिजन किशोरी को लेकर इलाज के लिए गोरखपुर गए। जहां 18 अप्रैल शनिवार शाम किशोरी ने दम तोड़ दिया।
12 अप्रैल की घटना, 13 को दर्ज हुई प्राथमिकी
मृतका की पहचान मच्छहा निवासी सलाउद्दीन मियां की छोटी पुत्री 16 वर्षीय शबू खातून के रूप में की गई है। भितहा पुलिस ने किशोरी के चाचा मुन्ना सिद्दिकी के बयान पर 13 अप्रैल को आरोपी रुस्तम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। लड़की के चाचा मुन्ना सिद्दिकी ने बताया कि 12 अप्रैल की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे आरोपी रुस्तम सिद्दिकी जान से मारने की नीयत से मेरे घर में घुसकर मेरी भतीजी शब्बू खातून के शरीर पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी। चिल्लाने पर लड़की के दादा आलीम आग बुझाने पहुंचे। लड़की बार-बार रुस्तम का नाम लेकर चिल्ला रही। रुस्तम जबरन उनकी भतीजी से शादी करने के लिए पीछे पड़ा हुआ था लेकिन वह इंकार कर रही थी।
मां-पिता मुंबई, लॉकडाउन के कारण नहीं आ सके घर
कहा जा रहा है कि जब आरोपी रुस्तम सिद्दिकी पेट्रोल छिड़ककर शब्बू को आग के हवाले कर दिया तो उसी अवस्था में शब्बू ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया और चिल्लाने लगी। जिससे आरोपी के शरीर का भी कुछ भाग जल गया। लेकिन वह किसी प्रकार उसे धक्का देकर बाहर भाग निकला और फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। सलाउद्दीन मियां की दो पुत्री व एक पुत्र है। सलाउद्दीन मियां ने अपने एक पुत्री की शादी कर दी है। शब्बू उसकी दूसरी पुत्री थी। जो अपने चाचा व दादा के साथ घर पर रहती थी। सलाउद्दीन का एक पुत्र भी है जिसे वह अपने पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रखता है। वहां सलाउद्दीन बेकरी का कारोबार करता है। बेटी की घटना की सूचना के बाद भी लॉकडाउन की वजह से मां बाप उसे देखने नहीं पहुंच सके है।
पड़ोसी है आरोपी, पहले भी कर चुका था छेड़छाड़
मामले में बगहा एसपी राजीव रंजन ने कहा कि मामला गंभीर है, पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। हर हाल में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। मुन्ना सिद्दिकी ने बताया कि वे अभी गोरखपुर से लाश लेकर चले है। घटना के संबंध में बताते हुए उन्होंने बताया कि करीब छह माह पहले आरोपी रुस्तम सिद्दिकी जो पड़ोसी है उसने शब्बू से छेड़छाड़ की थी। उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। इसकी जानकारी जब शब्बू ने उन्हें दी तो उन्होंने उसे बुलाकर कड़ी फटकार लगाई थी। उधर, ग्रामीण सूत्रों पर यकीन करें तो उसके बाद भी आरोपी अपनी करतूतों से बाज नहीं आया था और जब शब्बू बाहर निकलती उसके साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करता रहता।