
पटना। बिहार के पटना जिले के शाहपुर में हर्ष फायरिंग से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रविवार देर रात जयमाला के दौरान गोली लगने से दूल्हा और उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सोमवार को दूल्हे सतेन्द्र राय की मौत हो गई। उसके बड़े भाई गुड्डू की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अकिलपुर थाना के हरशामचक निवासी मदर राय के 22 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र राय का विवाह शाहपुर के विजापत निवासी भुलेटन राय के पुत्री पूनम कुमारी से होने जा रहा था। रविवार रात बारात के बाद जयमाला की रस्में निभाई जा रही थीं। तभी किसी रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोलियां दूल्हे और उसके बड़े भाई को जा लगीं। वे दोनों वहीं गिर पड़े।
गोली किसने चलाई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि गोली नजदीक से चलने की बात सामने आई है। छानबीन की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।