ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, विरोध करने पर यात्री को मारी गोली, जिसने सुनाई ये कहानी

Published : Feb 18, 2021, 01:32 PM IST
ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, विरोध करने पर यात्री को मारी गोली, जिसने सुनाई ये कहानी

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल यूपी के इटावा जिले के यशवंत नगर थाने इलाके का है, जिसका नाम साब सिंह यादव का 22 वर्षीय पुत्र शिवम यादव है। वो ग्वालियर एक्सप्रेस के कोच संख्या G5 में सफर कर रहा था। 

पटना (Bihar)। छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की देर रात्रि करीब हथियारबंद बदमाशों ने डाका डाला। वारदात के दौरान एक युवक को गोली मार दिया, जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल युवक ने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दिया, जिसे हम आपको बता रहे हैं।

यूपी का रहने वाला है घायल यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल यूपी के इटावा जिले के यशवंत नगर थाने इलाके का है, जिसका नाम साब सिंह यादव का 22 वर्षीय पुत्र शिवम यादव है। वो ग्वालियर एक्सप्रेस के कोच संख्या G5 में सफर कर रहा था। 

 

यात्री ने सुनाई ये कहानी
शिवम के मुताबिक एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सोनपुर जंक्शन एवं दिघवारा रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में डकैती डालनी शुरू कर दिए। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर फरार हो गए।

जीआरपी प्रभारी ने कही ये बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छपरा जंक्शन के जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधी सोनपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। उन्‍होंने दिघवारा स्टेशन से पहले यात्रियों से लूटपाट की और रेल यात्री शिवम को गोली मारी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी