होमगार्ड से उठक-बैठक करवाने वाले अफसर पर गाज गिरनी तय, हाई लेवल जांच का ऑर्डर

अधिकारी के वाहन को रोकने पर होमगार्ड जवान से उठक-बैठक करवाने वाले अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया गया है। कृषि मंत्री ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।   

पटना। बिहार सरकार ने सड़क पर होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने के मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने का आदेश दिया है। कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को पटना में बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के सचिव को जांच करने का निर्देश दिया गया है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रथमदृष्टया दोषी नजर आ रहे जिला कृषि पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर बिहार पुलिस के जवान लगातार सड़कों पर चौबीस घंटे मुस्तैद हैं। ऐसे में जवानों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान महज वाहन की जानकारी मांगने पर बिहार में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने होमगार्ड जवान को बीच सड़क पर उठक-बैठक करा दी थी। 

 

वाहन चेकिंग से भड़क गए थे अफसर
वायरल वीडियो में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के एक जवान को सरेआम कान पकड़कर कृषि पदाधिकारी के सामने उठक-बैठक लगाते देखा जा सकता है। इसके बाद पदाधिकारी ने होमगार्ड के जवान को जमकर फटकार भी लगाई। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। होमगार्ड के जवान का दोष केवल इतना था कि उसने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पदाधिकारी के वाहन को रोक दिया। जवान ने यह जानने की कोशिश की थी कि वाहन किसका है। इसी बात को लेकर कृषि पदाधिकारी भड़क गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग