लॉकडाउन में बुलाने पर भी मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने प्रेमिका से कर ली दूसरी शादी; फिर...

कोरोना से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में सभी लोग घरों में कैद है। लेकिन इस बीच कई ऐसे भी परिवार है, जहां लॉकडाउन के कारण रिश्ते दरक रहे हैं। पटना में लॉकडाउन के कारण मायके में फंसी पत्नी के नहीं आने पर पति ने दूसरी शदी कर ली। 
पटना। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन इस बीच कई ऐसे भी परिवार है, जहां लॉकडाउन के कारण रिश्ते दरक रहे हैं। पटना में लॉकडाउन के कारण मायके में फंसी पत्नी, पति के बुलाने पर भी जब ससुराल नहीं पहुंच सकी तो पति ने प्रेमिका के साथ दूसरी शादी कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

लॉकडाउन से पहले गई थी मायके, बाद में वहीं फंसी
मामला पटना के दुल्हन बाजार थाना इलाके की है। जहां के भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ वर्ष पहले कपरी थाना क्षेत्र के पुराण गांव में हुई थी। शादी के बाद धीरज का परिवार राजी-खुशी था। लेकिन लॉकडाउन से पहले धीरज की पत्नी कुछ काम से मायके गई थी। जहां जाने के बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई।

उसके बाद वो मायके से ससुराल नहीं आ सकी। कुछ दिनों तक इंतजार करने के बाद पति, पत्नी पर ससुराल आने का जिद करने लगा। लेकिन लॉकडाउन के कारण पत्नी ससुराल नहीं आ सकी। 

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी पति
पत्नी के नहीं आने से नाराज पति धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला ले लिया। धीरज ने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। जब धीरज की पहली पत्नी को इस शादी की जानकारी मिली तो थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने पति और  ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया है। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत