
पटना (Bihar) । नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सैकड़ों टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों के सामने तेजस्वी यादव बोल रहे थे मगर, उन्हें डीएम पहचान ही नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें यह कहना पड़ा हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहेब....। इतने पर सभी प्रदर्शनकारी हंस पड़े। हालांकि इसके बाद डीएम ने उनसे बातचीत पूरी की। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने लाठीचार्ज करवाया था। इसके बाद उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था, इसके बाद ये अभ्यर्थी पटना के इको पार्क में धरना-प्रदर्शन दे रहे थे,जिसकी खबर सुनकर तेजस्वी यादव मौके पर पहुंच गए थे।
मुख्य सचिव को भी किया फोन
तेजस्वी यादव ने धरना स्थल से ही मुख्य सचिव, डीजीपी और पटना डीएम को फोन लगाया। इसके बाद पटना डीएम चंद्रशेखर से भी बात की, जिसे प्रदर्शनकारियों ने रिकार्ड कर वायरल कर दिया है। बाद में धरना की अनुमति मिल गई।
तेजस्वी ने किया ट्टीट
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बाद में इस प्रदर्शन को लेकर ट्टीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है, "वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी, जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहां पहुंचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।