बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं, लगेगा दो हजार रुपए का जुर्माना

हालांकि, पटना पुलिस अभी केवल वाहन चालकों पर ही यह सख्ती कर रही है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें आदेश है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी वाहनों को रोका जाए। अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे दो हजार जुर्माना वसूला जाता है।

पटना. राजधानी पटना में अगर आप बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। अगर आप अब तक ऐसा कर रहे थे तो अब सचेत हो जाइए, नहीं तो अब बिना मास्क के घर से निकलने पर दो हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं महामारी एक्ट के तरह केस भी दर्ज किया जाएगा। जिसमें आपको छह महीने तक की सजा हो सकती है। 

पकड़े जाने पर दो हजार का जुर्माना

Latest Videos

हालांकि, पटना पुलिस अभी केवल वाहन चालकों पर ही यह सख्ती कर रही है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें आदेश है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी वाहनों को रोका जाए। अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे दो हजार जुर्माना वसूला जाता है। साथ ही उन लोगों से भी ये जुर्माना वसूला जा रहा है जो बिना मास्क पहने गाड़ी चला रहे होते हैं।

प्रशासन और मुख्यालय के निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन और मुख्यालय के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें। वहीं डीडीसी रिची पांडेय ने भी बताया कि लोग मास्क पहनने के निर्देश का पालन करें इसलिए ये सख्ती बरती जा रही है

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts