बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं, लगेगा दो हजार रुपए का जुर्माना

हालांकि, पटना पुलिस अभी केवल वाहन चालकों पर ही यह सख्ती कर रही है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें आदेश है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी वाहनों को रोका जाए। अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे दो हजार जुर्माना वसूला जाता है।

पटना. राजधानी पटना में अगर आप बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। अगर आप अब तक ऐसा कर रहे थे तो अब सचेत हो जाइए, नहीं तो अब बिना मास्क के घर से निकलने पर दो हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं महामारी एक्ट के तरह केस भी दर्ज किया जाएगा। जिसमें आपको छह महीने तक की सजा हो सकती है। 

पकड़े जाने पर दो हजार का जुर्माना

Latest Videos

हालांकि, पटना पुलिस अभी केवल वाहन चालकों पर ही यह सख्ती कर रही है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें आदेश है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी वाहनों को रोका जाए। अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे दो हजार जुर्माना वसूला जाता है। साथ ही उन लोगों से भी ये जुर्माना वसूला जा रहा है जो बिना मास्क पहने गाड़ी चला रहे होते हैं।

प्रशासन और मुख्यालय के निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन और मुख्यालय के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें। वहीं डीडीसी रिची पांडेय ने भी बताया कि लोग मास्क पहनने के निर्देश का पालन करें इसलिए ये सख्ती बरती जा रही है

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें