नीतीश सरकार सख्त, पुलिस पर हमला हुआ तो गुंडा रजिस्टर में नाम; स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में बिहार में भी पुलिस व मेडिकल टीम पर हमला किया जा रहा है। कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बेहद नाराज हैं। 
पटना।  इंदौर, मुरादाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, मोतिहारी समेत कई अन्य जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटे पुलिस व मेडिकल टीम पर हमला किया गया है। सरकारी काम में बाधा डालने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। एमपी व यूपी में ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। हालांकि बिहार में अभी तक रासुका की कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन बुधवार को बिहार के मोतिहारी और औरंगाबाद में जिस तरीके से पुलिस टीम पर हमला किया गया, उसके बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे काफी नाराज दिखे। पुलिस पर हमले के दोषियों को डीजीपी ने जेल में सड़ा देने की बात तक कही। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। उसके बाद ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मोतिहारी और औरंगाबाद में पुलिस पर किया था हमला
बुधवार को कोरोना के संदिग्धों की तलाश करने पहुंची पुलिस टीम पर बिहार के मोतिहारी और औरंगाबाद जिले में हमला किया गया था। मोतिहारी के हमले में बीडीओ सहित तीन जवान जख्मी हो गए थे। जबकि औरंगाबाद में पुलिस टीम हुए हमले में एसडीपीओ समेत 12 जवान जख्मी हुए थे। इससे पहले बिहार में लॉकडाउन पालन और कोरोना के संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस पर हमला की घटना मुंगेर और मधुबनी से सामने आ चुकी है। लगातार बढ़ रहे ऐसी घटनाओं को देखते हुए बिहार पुलिस के मुखिया काफी नाराज है। 

एपीडेमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
कोरोना से जंग में सरकारी कर्मियों के काम में बाधा डालने वाले लोगों पर एपीडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोरोना फैलने के साथ ही भारत सरकार ने 123 वर्ष पुराने कानून को संशोधित करते हुए इसके सेक्शन 2 को लागू को करने का फैसला लिया। महामारी के संबंध में सरकारी आदेश न मानना अपराध होगा और इस अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता यानि इंडियन पैनल कोड की धारा 188 के तहत सजा मिल सकती है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स के साथ मार-पीट अथवा उनपर हमला करता है तो उन्हें 2 साल तक जेल के साथ-साथ जुर्माना की सजा मिल सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024