
पटना। बीते 24 घंटों में बिहार में कोरोना के कुल 10 नए मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज डॉक्टर भी है। बिहारशरीफ सदर पीएचसी में तैनात चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कहा-जा रहा है कि मरीज की स्क्रीनिंग के दौरान डॉक्टर उसके संपर्क में आए थे। इस तरह राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। जिन 10 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से सभी संक्रमित के संपर्क में रहे हैं। इसमें चार नालंदा के रहने वाले हैं। उनकी आयु 55, 22, 18 और 12 साल है। ये सभी दुबई से लौटे मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
जमाती के संपर्क में आने से 3 और पॉजिटिव
इसके अलावा बक्सर के एक 30 साल के पुरुष और दूसरी 28 साल की महिला हैं। ये दोनों भी संक्रमित के संपर्क थे। जबकि, भोजपुर के 25 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव हैं। जबकि तीन मुंगेर के जमालपुर के हैं। इनकी उम्र 52, 36 और 30 वर्ष है। मुंगेर में पॉजिटिव मिले तीनों मरीज नालंदा के मरकज से वापस आए जमाती के संपर्क में थे। इन 10 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है। प्रधान सचिव ने बताया कि बिहारशरीफ के जो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं, वे 11 अप्रैल को दुबई से लौटे खासगंज के युवक के संपर्क में आए थे।
राज्य के नए जिलों में पैर पसारने लगा कोरोना
अभी तक राज्य के 13 जिलों में ही कोरोना मरीज थे। लेकिन आरा में मिलने के बाद जिलों की संख्या बढ़कर 14 और मरीजों की संख्या 96 हो गई है। रविवार को नालंदा के चार, मुंगेर के तीन, बक्सर के दो और भोजपुर के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। बता दें कि राज्य में अबतक कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। ये दोनों मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई। जबकि 42 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को अलग-अलग अस्पताल के कोरोना वार्ड में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।
जिलेवार बिहार में मिले कोरोना के मरीज
जिला पॉजिटिव ठीक हुए
सीवान 29 17
बेगूसराय 09 01
मुंगेर 20 06
पटना 07 05
गया 05 04
गोपालगंज 03 03
नवादा 03 01
नालंदा 11 02
सारण 01 01
लखीसराय 01 01
भागलपुर 01 01
वैशाली 01 00
बक्सर 04 00
आरा 01 00
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।