
गया। जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में पुरानी रंजिश में जदयू नेता राकेश यादव ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी, जिसमें से गया लाते वक्त रास्ते में ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की मौत पटना ले जाने के के दौरान हुई। मृतक की पहचान सिंदुआरी निवासी उदय शर्मा और गिरजेश शर्मा के रूप में हुई है। वहीं दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी का इलाज जयप्रकाश अस्पताल गया में किया जा रहा। जख्मी की पहचान वीरेन्द्र शर्मा और श्रीनाथ शर्मा के रूप में हुई।
रंजिश के पीछे सालभर पुराना मामला
गोलीबारी के बाद सिंदुआरी गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले जदयू नेता समेत दो को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर केस दर्ज किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी की ये घटना पुरानी रंजिश में हुई। बताया गया कि 17 जून 2019 को गांव में चल रहे ज्ञान सप्ताह यज्ञ के समाप्ति के दिन प्रसाद वितरण को लेकर राम शर्मा और राकेश यादव के बीच विवाद हुआ था। तब मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। इसी घटना को लेकर रंजिश थी।
दूसरे गुट के युवक की पिटाई के बाद भड़का मामला
इसी बीच बुधवार को सिंदुआरी गांव से कोंच बाजार में खरीदारी करने गए एक युवक के साथ दूसरे गुट के युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत उक्त युवक ने थाना में की गई और सूचना परिजनों को दूरभाष पर दे दी। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक युवक बैंक से पैसा निकालकर अपने गांव जा रहा था तो उसे घेरने की कोशिश की गई। मगर वह किसी तरह वहां से निकल गया और घर में घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवा जदयू नेता राकेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ गांव में पहुंच कर फायरिंग करने लगा।
पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप
घटना की जानकारी के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एसएसपी के सामने स्थानीय लोगों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। बताया कि राकेश यादव जदयू का जिला महासचिव है, जिसके कारण प्रशासन के लोग उसके प्रभाव में रहते हैं। वहीं एसएसपी ने मौके पर मौजूद रहे डीएसपी नागेन्द्र सिंह एवं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि घटना में शामिल रहे सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की वारदात हुई है। गोली लगने से दो की मौत हुई है, 2 घायल हैं। मामले में आधा दर्जन से अधिक को चिह्नित किया गया है। वहीं राकेश यादव समेत दो की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।