बिहार में JDU नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

पुराने विवाद में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता ने दूसरे गांव में पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोलीबारी में चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें अभी तक दो की मौत हो चुकी है। 

गया। जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में पुरानी रंजिश में जदयू नेता राकेश यादव ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी, जिसमें से गया लाते वक्त रास्ते में ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की मौत पटना ले जाने के के दौरान हुई। मृतक की पहचान सिंदुआरी निवासी उदय शर्मा और गिरजेश शर्मा के रूप में हुई है। वहीं दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी का इलाज जयप्रकाश अस्पताल गया में किया जा रहा। जख्मी की पहचान वीरेन्द्र शर्मा और श्रीनाथ शर्मा के रूप में हुई। 

रंजिश के पीछे सालभर पुराना मामला 
गोलीबारी के बाद सिंदुआरी गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले जदयू नेता समेत दो को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर केस दर्ज किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी की ये घटना पुरानी रंजिश में हुई। बताया गया कि 17 जून 2019 को गांव में चल रहे ज्ञान सप्ताह यज्ञ के समाप्ति के दिन प्रसाद वितरण को लेकर राम शर्मा और राकेश यादव के बीच विवाद हुआ था। तब मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। इसी घटना को लेकर रंजिश थी।

Latest Videos

दूसरे गुट के युवक की पिटाई के बाद भड़का मामला
इसी बीच बुधवार को सिंदुआरी गांव से कोंच बाजार में खरीदारी करने गए एक युवक के साथ दूसरे गुट के युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत उक्त युवक ने थाना में की गई और सूचना परिजनों को दूरभाष पर दे दी। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक युवक बैंक से पैसा निकालकर अपने गांव जा रहा था तो उसे घेरने की कोशिश की गई। मगर वह किसी तरह वहां से निकल गया और घर में घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवा जदयू नेता राकेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ गांव में पहुंच कर फायरिंग करने लगा। 

पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप
घटना की जानकारी के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एसएसपी के सामने स्थानीय लोगों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। बताया कि राकेश यादव जदयू का जिला महासचिव है, जिसके कारण प्रशासन के लोग उसके प्रभाव में रहते हैं। वहीं एसएसपी ने मौके पर मौजूद रहे डीएसपी नागेन्द्र सिंह एवं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि घटना में शामिल रहे सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की वारदात हुई है। गोली लगने से दो की मौत हुई है, 2 घायल हैं। मामले में आधा दर्जन से अधिक को चिह्नित किया गया है। वहीं राकेश यादव समेत दो की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं