20 रुपए बचाने के लिए खतरे में डाल रहे बच्चों की जान, ऐसे गैस सिलेंडर पार करवाते हैं बच्चे

Published : Jul 26, 2020, 12:50 PM IST
20 रुपए बचाने के लिए खतरे में डाल रहे बच्चों की जान, ऐसे गैस सिलेंडर पार करवाते हैं बच्चे

सार

गैस सिलेंडर को नदी पार करवाने वाले बच्चे अरबाज और अशफाक कहते हैं कि वो लोग सिलेंडर के साथ तैरकर नदी पार करवाने के लिए कोई शर्तिया पैसों की मांग तो नहीं करते हैं, लेकिन प्रति सिलेंडर लोग उन्हें दो से तीन चॉकलेट दे ही देते हैं।   

कटिहार (bihar) । लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है, जो किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रही है। बता दें कि ये तस्वीर हसनगंज प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाके में से की है। जहां लोग नाव का किराया बचाने के लिए बच्चों की जान जोखिम में डालने से नहीं चुक रहे। दरअसल वे गैस के सिलेंडर को लोग चॉकलेट की लालच देकर बच्चों से उफनाई नदी पार करवा रहे हैं।

नाव वाले मांगते हैं मुंहमांगा किराया
हसनगंज और कोढ़ा प्रखंड को नदी से जोड़ने वाले चापी नया टोला के लोग भासना नदी को पार करने के लिए 20 रुपए का किराया नाव वालों को देते हैं। लेकिन, बगल में ही गैस गोदाम से गैस सिलेंडर ले जाने के लिए नाव वाले को दोगुना किराया देना पड़ता है। इस कारण ग्रामीणों ने इसका तोड़ निकालते हुए नदी में खेलते बच्चों के सहारे ही गैस सिलेंडर को पार करवाने लेते हैं।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गैस सिलेंडर को नदी पार करवाने वाले बच्चे अरबाज और अशफाक कहते हैं कि वो लोग सिलेंडर के साथ तैरकर नदी पार करवाने के लिए कोई शर्तिया पैसों की मांग तो नहीं करते हैं, लेकिन प्रति सिलेंडर लोग उन्हें दो से तीन चॉकलेट दे ही देते हैं। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार का अनोखा मामला : परीक्षा देने आई छात्रा ने सेंटर में दिया बच्चे को जन्म
सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग और... Nitish के हिजाब केस वाली डॉ. नुसरत को Irfan Ansari ने दिया ऑफर