सेना के जवानों को फंसाती थी यह पाकिस्तानी हसीना, फिर इस तरह उनको जासूसी के लिए करती थी मजबूर

Published : Nov 10, 2019, 05:18 PM IST
सेना के जवानों को फंसाती थी यह पाकिस्तानी हसीना, फिर इस तरह उनको जासूसी के लिए करती थी मजबूर

सार

यह लेडी खासतौर से फेसबुक के जरिए वर्दी वाले जवानों की फोटो देखकर उनसे दोस्ती करती है। फिर जवानों को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करती है और मैसेज भेजती है। ताकि वह इसके जाल में पूरी तरह से फंस जाएं।

पटना (बिहार). भारतीय सेना के जवानों को अपने हुस्न के जाल में हनी ट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी महिला का चहेरा सामने आया है। हालांकि अभी भारतीय खुपिया एजेंसियों का इसका नाम तो पता नहीं चला है। लेकिन इतनी जानकारी मिली है कि यह फिलहाल कहां रहती है।

सेना के जवानों से हुस्न के दमपर लेती थी अहम जानकारियां
दरअसल, यह पाकिस्तानी हसीना कराची शहर में रहती है। वह पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती है। यह महिला पहले अपने हुस्न के दमपर सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जवानों को फंसाती है। फिर उनसे अपनी खूबसूरती का दीवाना बना कर भारतीय सेना के कई अहम राज उगलवाती है।

जवानों को वीडियो कॉल के जरिए करती थी अश्लील बातें
जानकारी के मु्ताबिक, यह महिला आईएसआई  एजेंसी के लिए लंबे समय से एजेंट का काम कर रही है। उसका काम है भारतीय सेना के जवानों को फंसाना। यह लेडी खासतौर से फेसबुक के जरिए वर्दी वाले जवानों की फोटो देखकर उनसे दोस्ती करती है। फिर जवानों को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करती है और मैसेज भेजती है। ताकि वह इसके जाल में पूरी तरह से फंस जाएं। यही नहीं जव सैनिक इसके जाल में फंस जाते है तो वह उनको जानकारी के बदले पैसे भी देती है।

राजस्थान में पकड़ाए थे दो जवान
फिलहाल देश में सेना के आधा दर्जन से ज्यादा जवान हनीट्रेप के शिकार हो चुके हैं। कुछ दिन पहले राजस्थान के जोधपुर से दो जवानों को खुफिया जानकरी भेजते हुए पकड़ा था, जो पिछले डेढ़ साल से एक आईएसआई महिला एजेंट के जाल में बुरी तरीके से फंसे थे।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?
विवादों में नीतीश कुमार: कभी खींचा महिला का हिजाब-कभी टोपी से इनकार, पुराने बयान भी अब चर्चा में