IPL के लिए यूएई रवाना हुईं टीमें, पीपीई किट पहने नजर आए खिलाड़ी, सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

Published : Aug 20, 2020, 06:39 PM ISTUpdated : Aug 21, 2020, 09:15 AM IST
IPL के लिए यूएई रवाना हुईं टीमें, पीपीई किट पहने नजर आए खिलाड़ी, सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

सार

यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।

स्पोर्ट्स । किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीम यूएई के लिए आज रवाना हो गई। राजस्थान के खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर रवाना हुए हैं। वहीं, यूएई जाने वाली पहली टीम पंजाब के प्लेयर्स ने मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को रवाना होंगी। बता दें कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। 

यूएई में 7 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।

शमी और पंजाब टीम ने शेयर किए फोटो
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। सभी ने सुरक्षा को लेकर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। पंजाब फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘अपने मुंडे लॉयन ऑफ द दुबई। दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटाइन में रहेंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर
Bihar Hijab Row: वो नौकरी ठुकराए या भाड़ में जाए, नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया