IPL के लिए यूएई रवाना हुईं टीमें, पीपीई किट पहने नजर आए खिलाड़ी, सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव


यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।

स्पोर्ट्स । किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीम यूएई के लिए आज रवाना हो गई। राजस्थान के खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर रवाना हुए हैं। वहीं, यूएई जाने वाली पहली टीम पंजाब के प्लेयर्स ने मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को रवाना होंगी। बता दें कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। 

यूएई में 7 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
यूएई में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।

Latest Videos

शमी और पंजाब टीम ने शेयर किए फोटो
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। सभी ने सुरक्षा को लेकर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। पंजाब फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘अपने मुंडे लॉयन ऑफ द दुबई। दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटाइन में रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य