मुंबई से पटना पहुंचे IPS विनय तिवारी, बोले- सुशांत सिंह मामले की निष्पक्ष जांच में रोड़ा बन रही मुंबई पुलिस

मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किये गए सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रहे पटना के सिटी एसपी सेंट्रल IPS विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंच गए। काफी दबाव बनने के बाद शुक्रवार को भोर में ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन के 14 दिन पूरा होने से पहले ही मुक्त कर दिया

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 8:47 AM IST

पटना(Bihar). मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किये गए सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रहे पटना के सिटी एसपी सेंट्रल IPS विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंच गए। काफी दबाव बनने के बाद शुक्रवार को भोर में ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन के 14 दिन पूरा होने से पहले ही मुक्त कर दिया। जिसके बाद विनय तिवारी को रिसीव करने के लिए खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए खुद DGP को आया देख IPS विनय तिवारी काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि वो हमारे अभिवावक हैं इसीलिए हमें लेने आए हैं।

IPS विनय तिवारी ने बातचीत के दौरान कहा कि बीएमसी की हरकतों से उनकी जांच प्रभावित हुई। अगर बीएमसी उन्हें क्वारंटाइन नहीं करता तो उन 4 से 5 दिनों में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच काफी आगे बढ़ गई होती। कई लोगों से पूछताछ होती। कुछ और नए सबूत जुटाए जाते। लेकिन मुंबई पुलिस और बीएमसी ने बिहार पुलिस की टीम के रास्ते में काफी रोड़ें अटकाए जिसे सबने देखा है।

जबरन किया गया क्वारंटीन 
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रहे IPS विनय तिवारी को मुंबई के गोरेगांव में स्थित गेस्ट हाउस में जबरन क्वारंटाइन किया गया था। पूरे पांच दिन वो क्वारंटाइन में रहे। इस पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई थी। पहले पटना ने आईजी संजय सिंह और फिर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बीएमसी को प्रोटेस्ट लेटर लिखा था। काफी प्रयास के बाद BMC ने उन्हें 14 दिन पूरा होने के पहले ही क्वारंटीन से मुक्त कर दिया।

मुंबई में हमारी टीम ने शानदार काम किया- DGP 

मुंबई में बिहार पुलिस की टीम ने जो जांच और कार्रवाई की उससे डीजीपी काफी खुश हैं। पटना सेंट्रल के सिटी एसपी विनय तिवारी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात करने के बाद DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुम्बई में जो कुछ भी हुआ वो सारी बातें विनय तिवारी ने मुझे बताई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम को जितना वक़्त मिला उस समय में हमारी टीम ने बेहतर काम किया है।
 

Share this article
click me!