
पटना (बिहार). पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होनें के लेकर सुर्खियों में रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। पीके अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे, बल्कि वो अब अपनी पार्टी के लिए ही स्ट्रैटजी तैयार करने लगे हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके द्वारा किए एक ट्वीट से कयास लगाए जाने लगे हैं कि प्रशांत किशोर ने अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं।
ट्वीट कर कहा- जनता के बीच जाने का वक्त आ गया
प्रशांत किशोर ने सोमवार शाम किए अपने ट्वीट में लिखा है कि, अब जनता के बीच जाने का समय आ गया है और इसकी शुरुआत बिहार से होगी। उन्होंने कहा-लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने पिछले दस साल के दौरान कई राजनीतिक हालात देखे। अब कुछ नया करने का वक्त आ गया है। जिससे मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए जनता के पास जाने का समय आ चुका है। इसकी शुरुआत बिहार से होने वाली है। हालांकि अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पार्टी कब लॉन्च करेंगे। साथ यह भी नहीं बताया कि है कि उनकी नई पार्टी का नाम क्या होगा।
कांग्रेस में शामिल होने वाले थे प्रशांत किशोर
बता दें कि पिछले महीने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। इसके लिए उन्होंने कई भार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मीटिंग भी की थी। जहां उन्होंने कांग्रेस को एक बार फिर से खड़ा करने का प्लान भी बताया था। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। हालांकि उनकी कुछ मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बनी। जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस में जाने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन अब उन्होंने अपने एक ट्वीट से सियासत का बाजार गर्म कर दिया है।
कहीं ये तो नहीं होगा प्रशांत किरोश की नई पार्टी का नाम
प्रशात किशोर इस समय अपने गृह राज्य बिहार के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि वह कुछ दिन वहीं रहने वाले हैं। ताकि वह वहां के असली मुद्दों को पास से देख सकें। खबर है कि कुछ दिनों तक प्रशांत किशोर युवाओं से संवाद कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीके की नई पार्टी का नाम 'जन सुराज' हो सकता है। हालांकि अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।