AAP विधायक ने लालू को 5 साल की सजा पर कुछ यूं दी शुभकमानाएं, तो भिड़ गईं उनकी बेटी, कर दी सब बोलती बंद!

 लालू की सजा को लेकर बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के नेता भी उन पर तंज कस रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लालू की बेटी राज लक्ष्मी यादव विधायक से भिड़ गईं। 

पटना (बिहार).  बहुचर्चित चारा घोटाले के 5वें केस डोरंडा ट्रेजरी मामले (doranda treasury case) में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है। अब उनको जेल जाना होगा या फिर जमानत मिलेगी इसमें अभी दो से तीन महीनों का वक्त लगेगा। लेकिन लालू की सजा को लेकर बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों के नेता भी उन पर तंज कस रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (MLA Naresh Balyan) ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लालू की बेटी राज लक्ष्मी यादव ( Raj Lakshmi Yadav)  विधायक से भिड़ गईं। 

5 साल की जेल पर विधायक ने यूं दी शुभकमानाएं
दरअसल, दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बालियान ने लाल की सजा मिलने के बाद  तंज कसते हुए ट्वीट किए। जिसमें लिखा- चारा घोटाले मे कोर्ट से 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना मिलने की हार्दिक शुभकामनाये। मैं श्री लालू प्रसाद यादव जी के जेल में स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना करता हूं। आगे सभी नेताओ से अनुरोध है की लालू जी से कुछ सीखे। जानवरो का चारा न खाये। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को 5 साल की सजा, CBI कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया

'आप बेजुबा जानवरो का चारा खा गए'
विधायक ने आगे एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा- आप बेजुबा जानवरो का चारा चुराने के मामले में जेल गये है, स्वतंत्रता आंदोलन में नही। ये नौटंकी बंद करिये  बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओ से ही शुरुवात हुआ है। आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नही हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे।

 यह भी पढ़ें-फैसले के बाद लालू की आई पहली प्रतिक्रिया-विरोधियों करारा जवाब, लड़ा हूं..लड़ता रहूंगा..आखों में आखें डालकर

केजरीवाल आप जैसे को कैसे बर्दाश्त करते हैं?
बता दें कि लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी ने विधायक को करारा जवाब देते हुए लिखा-आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कैसे बर्दाश्त करते हैं ??, यह बताइए की आपको ये सब करने के लिए कितना पैसा मिल रहा है। क्या आपका सच में यही काम रह गया है। पहले इस देश के लिए कुछ काम करो फिर कुछ कहना। 

यह भी पढ़ें-लालू की सजा से कुछ घंटों पहले की कहानी: पूरी रात सोए तक नहीं, बदलते रहे करवटें..किसी से एक शब्द भी नहीं बोले

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश