
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की स्थिति गंभीर है। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कंधे में फ्रैक्चर के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनके शरीर के कई अंगों के एक साथ काम बंद करने (मल्टी ऑर्गन फेलियर) का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टर इस डर की वजह से उन्हें दर्द की दवाएं तक नहीं दे रहे हैं।
लालू यादव लंबे समय से किडनी के मरीज हैं। किडनी रोग के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भी भर्ती कराया गया था। पारस अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ की गहन निगरानी कर रही है। हर अंग की बीमारी के लिए अलग डॉक्टर तैनात किए गए हैं। दर्द की दवा देने से उनके किडनी के फेल होने का खतरा है। फ्रैक्चर के इलाज के बाद डॉक्टर किडनी का इलाज करेंगे।
लालू के कंधे और कमर में लगी है चोट
बता दें कि लालू यादव राबड़ी आवास में गिर गए थे। इसके चलते उन्हें कमर और कंधे में चोट लगी है। विशेषज्ञों के अनुसार किडनी के मरीज के लिए चोट और फ्रैक्चर का इलाज परेशानी भरा होता है। इलाज के दौरान कई अंगों के एक साथ फेल होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर बहुत अधिक सावधानी बरत रहे हैं। लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- बेहद नाजुक हालत में लालू यादव, बेटी रोहिणी ने ICU से शेयर की तस्वीर, पापा के लिए लिखी-इमोशनल पोस्ट
सुधर रही लालू यादव की सेहत
पारस अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ आसिफ रहमान ने कहा है कि लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। आज सुबह डॉक्टरों के एक पैनल ने उनकी जांच की। उनकी स्थिति स्थिर है। सेहत में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं। उन्हें अभी आईसीयू में रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लालू यादव सीढ़ियों से गिरे, कंधे की हड्डी टूटी, कमर में भी चोट, जानिए कैसी है राजद सुप्रीमो की तबीयत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।