जेल में बंद लालू यादव को हैं यह 16 प्रकार बीमारियां, जानिए कितने खतरनाक हैं यह रोग..डॉक्टरों ने किया अलर्ट

Published : Dec 24, 2020, 07:56 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 07:59 PM IST
जेल में बंद लालू यादव को हैं यह 16 प्रकार बीमारियां, जानिए कितने खतरनाक हैं यह रोग..डॉक्टरों ने किया अलर्ट

सार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की सभी बीमारी नियंत्रण में है। लालू के डॉक्टर अगर अनुशंसा करेंगे तो उन्हें दिल्ली के एम्स के डॉक्टर से इलाज करवाया जाएगा। 

पटना (Bihar) । चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 16 प्रकार की बीमारियां है, जिसमें उनकी किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में बताई गई है। इससे उन्हें कभी भी डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को 23 दिसंबर 2017 से जेल में बंद हैं। वे पिछले ढाई साल से रिम्स में इलाज करा रहे हैं।

25 फीसद ही काम कर रही किडनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की किडनी अभी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है। चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने दिल्ली के बड़े डॉक्टर्स से लालू यादव का इलाज कराने का आग्रह किया है। खबर यह भी आ रही है कि लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद को फिलहाल मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है। 

लालू को ये हुई है बीमारियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव  किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है। इतना ही नहीं उन्हें डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत, ह्रदय से सम्बंधित ) जैसी समस्याएं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बातें
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की सभी बीमारी नियंत्रण में है। लालू के डॉक्टर अगर अनुशंसा करेंगे तो उन्हें दिल्ली के एम्स के डॉक्टर से इलाज करवाया जाएगा। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में आज कितना घना रहेगा कोहरा? जानिए 16 जनवरी का मौसम हाल
कांग्रेस को झटका-BJP को बड़ी खबर का इंतजार, 6 MLA दे सकते हैं जोर का झटका