
पटना. बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में दो फाड़ होने के बाद शुरू हुआ पारिवारिक सियासी संग्राम शुरू फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। चाचा-भतीजे दोनों ही एलजेपी पर अपना-अपना दावा पेश करने में लगे हुए हैं। इसी बीच चिराग पासवान ने बीजेपी को लेकर एक इमोशनल तरीके से ट्वीट करते हुए पुराने दिन याद दिलाए हैं।
'अब फैसला मोदी जी के हाथ, वह क्या करते हैं'
दरअसल, चिराग पासवान ने शनिवार को शाम ट्वीट करते हुए लिखा 'मैने हर कदम पर भारतीय जनता पार्टी के साथ दिया, यहां तक कि सीएए, एनआरसी समेत हर फैसले पर भाजपा के साथ खड़ा हूं। हालांकि, नीतीश जी इससे असहमत थे। अब भाजपा तय करेगी कि आने वाले दिनों में वे मेरा समर्थन करेंगे या नीतीश कुमार जी का सपोर्ट करेंगे।
खुद को बताया पीएम मोदी का हनुमान
चिराग पासवान ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरा विश्वास अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। मैं उनके साथ सभी मुद्दों पर खड़ा हूं। मैं अपने आप को पीएम का हनुमान मानता हूं। बिना किसी स्वार्थ के उनका उनका समर्थन करता हूं। नीतीश कुमार इनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं कभी मोदी जी के विरोध में नहीं जाऊंगा। जिस वक्त मोदी जी ने प्रधानमंत्री की दावेदारी की थी, तब उनके साथ लोक जनशक्ति पार्टी खड़ी थी। लेकिन नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया था। 370 से लेकर राम मंदिर तक मेरा साथ मोदी सरकार के साथ है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।