
मुजफ्फरपुर (BIHAR) । प्रेमिका से मिलने देर रात उसके गांव आए प्रेमी और उसके दो दोस्तों को बहुत भारी पड़ गया। पकड़े जाने पर गांव वालों ने उन्हें ऐसी सजा दी की अब वे जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं। इतना ही नहीं वायरल वीडियो के कारण सिर झुपाते हुए फिर रहे हैं, क्योंकि इस प्रेम के दुश्मन बनें गांव वालों ने तीनों का आधार मुंडन कराकर वीडियो वायरल कर दिया। यह घटना सैदपुर थाना इलाके की है।
यह है पूरा मामला
औराई के धसना गांव का एक युवक सैदपुर की मदार गांव की एक युवती से प्रेम करता था। सोमवार की रात अचानक वह अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका के गांव पहुंच गया। प्रेमिका से उसकी मुलाकात भी हुई। लेकिन, ग्रामीणों को पता चला कि दूसरे गांव का लड़का गांव की लड़की पर डोरे डाल रहा है। जिन्होंने सबक सिखाने की योजना बनाई और लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। पहले तीनों की जमकर पिटाई हुई और फिर उनके बाल मुंडवा दिए गए।
ऐसे दी यह सजा
सजा ऐसी कि मुंडन भी पूरे सिर का नहीं किया गया। तीनों के सिर के बीच से मुंडन का एक डिजाइन बना दिया गया। इतना ही नहीं सजा देने वालों ने इस पूरे वाकए का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो खोल रहा पोल
खास बात यह अब प्रेमी के सिर से इश्क का भूत भी उतर चुका है। युवक ने किसी थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। बहरहाल खबर यह है कि अब तीनों युवकों ने अपना पूरा सिर मुंडवा लिया है, ताकि मामला छिप जाए। लेकिन, वायरल वीडियो उनकी इस मंशा पर भी पानी फेर रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।