विदाई कराने ससुराल पहुंचे पति की गला घोंट कर पत्नी ने की हत्या, 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी


मामला बिहार के गया जिले के इमामगंज क्षेत्र की है। जहां पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचे पति की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के गले पर निशान मिलने की पुष्टि की है। 
 

गया। जिले के इमामगंज थाना के लोकनाचक गांव में ससुराल आए एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पत्नी और ससुरालवालों पर लगा है। मामले में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद ससुराल के कई लोग फरार हैं। मृत युवक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के बाराकला गांव निवासी जमाहीर पासवान के रूप में हुई है। जमाहीर का गला दबाकर कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिलने की पुष्टि की हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

ओझा-गुणी का काम करती है आरोपी महिला
मृतक के परिजनों ने बताया कि जमाहीर का उसकी पत्नी पुष्पा देवी के साथ अनबन चल रहा था। ससुराल के लोग उसकी मायके से विदाई नहीं करना चाहते थे। बताया गया कि पुष्पा ओझा-गुणी का काम करती थी और जिससे उसकी अच्छी कमाई हो रही थी। कमाई को देखते हुए पुष्पा के मायके के लोग उसकी विदाई नहीं करना चाहते थे।  इसे लेकर कुछ माह से विवाद बढ़ा था तो कई दफे पंचायत भी हुई। जानकारी के अनुसार पत्नी के नहीं आने की स्थिति में जमाहीर उसे जबरन ससुराल से लाने को निकला था।

Latest Videos

पत्नी, सास-ससुर समेत 9 पर मुकदमा
मृतक के भाई रामविलास ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही बाराकला से दर्जनों लोग वहां पहुंचे। जहां पत्नी और अन्य लोग रोने का नाटक करने लगे। वहीं हत्या का मामला देख इसकी खबर इमामगंज थाना में दी गई।
मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक के भाई रामविलास पासवान ने केस दर्ज कराया है, जिसमें पत्नी पुष्पा देवी, सास-ससुर समेत नौ पर आरोप लगाए गए हैं। इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts