
मुजफ्फरपुर। तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा गांव में ससुराल पहुंचे दामाद की ससुरालवालों ने पेड़ से बांधकर खूब पिटवाई लगवाई। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को छुड़ाया।
DSP पश्चिम कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
उधर, अवधेश कुमार का आरोप है कि दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए अकसर पीटता था। उनकी बेटी की शादी 2011 में महुआ वैशाली के नटवरलाल से हुई थी। शादी के चार साल तक सब ठीक ठाक रहा। उसके बाद दामाद बेटी के साथ मारपीट करने लगा।
अवधेश कुमार ने कहा कि इसे लेकर कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन नटवरलाल नहीं सुधरा। आखिरकार उन्होंने तलाक का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद नटवरलाल घर आकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा था। वहीं, नटवरलाल ने कहा कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात करती है। उसने प्रेम प्रसंग का शक जताया। हालांकि उसने कहा कि वो सुलह करने ससुराल आया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।