बिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हुआ हमला, नारेबाजी कर फेंके गए जूते-चप्पल

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और वाम नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर कटिहार में हमला हुआ है। नारेबाजी करती हुई भीड़ ने उनके काफिले पर जूते-चप्पल फेंके। 
 

कटिहार। एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ जन-गण-मन यात्रा पर निकले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से वाम दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार के काफिले पर कटिहार में शुक्रवार को हमला हुआ। ये घटना तब हुई जब वो कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सभा करने के बाद भागलपुर जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला कटिहार के शहीद चौक के पास पहुंचा लोगों ने उनके काफिले पर जूते-चप्पल फेंके। हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कन्हैया के काफिले के सुरक्षित बाहर निकाला। 

सुपौल में भी कन्हैया के काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले कन्हैया कुमार के काफिले पर बिहार के सुपौल जिले में भी हमला हुआ था। सुपौल जिले में तो उनके काफिले में शामिल वाहनों के शीशे तक टूट गए थे। कन्हैया के काफिले में शामिल एक वाहन चालक भी घायल हो गया था। उल्लेखनीय हो कि कन्हैया कुमार केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध कर रहे है। वो दिल्ली के शाहीन बाग में जारी धरने में शामिल हुए थे। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन में केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। 

Latest Videos

9 फरवरी को मुंगेर में कन्हैया की सभा
इससे उनके खिलाफ केंद्र सरकार का समर्थक समूह नाराज है। ऐसे में उनके काफिले पर हमला हो रहा है। अब आगे जिस शहर में भी कन्हैया की सभा होनी है वहां के प्रशासन को उन्हें सुरक्षा प्रदान कराना चुनौती बन गई है। 9 फरवरी को कन्हैया बिहार के मुंगेर जिले के हाजी सुभान मैदान में एनसीआर के खिलाफ आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में मुंगेर जिला प्रशासन उनकी सभा को सुरक्षा देना बड़ी चुनौती होगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live