हिरासत में मौत की अफवाह, गांववालों ने थाने में लगाई आग, कागजात समेत धू धूकर जल गई गाड़ियां

मामला बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाने की है। शनिवार की शाम यहां तीन घंटे तक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उग्र ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी। थाने के कुर्सी-टेबल को तोड़ दिया। 

कटिहार। चोरी के आरोपी की हिरासत में हुई मौत की अफवाह पर गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया। सैकड़ो की संख्या में जुटे ग्रामीणओं ने थाना में जमकर तोड़-फोड़ की। थाना परिसर में खड़ी जीप को आग के हवाले कर दिया। थाने  में बनाए गए रिकॉर्ड रूम के कागजात  फाड़ डाले, फर्निचर को तोड़ दिया। बगल की झोपड़ी को भी जला डाली। मामला बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाने का है। मिली जानकारी के अनुसार बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाने के लगुवा निवासी वार्ड 9 के सदस्य मो. मोहसिन (45 वर्ष) पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई और सख्ती बरती तो मोहसिन नाटक करते हुए बेहोश हो गया। इसी बीच अफवाह फैली कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई है। यह सुनकर थाने के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर थाना के कई भागों में आगजनी कर दी।

पांच राउंड फायर कर पाया नियंत्रण
बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को पांच राउंड फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आया। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी आबादपुर पहुंचे। एसडीपीओ फिलहाल आबादपुर थाने में कैंप कर रहे हैं। डीएसपी पंकज कुमार ने उपद्रवियों से कहा कि आरोपी मोहसिन सुरक्षित है। उसने स्वयं बीमार होने का नाटक किया। जिसे इलाज के लिए बारसोई अनुमंडल अस्पताल भेजा गया और वहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
 
दोषियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई

डीएसपी के समझाने और हवाई फायरिंग के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। डीएसपी ने कहा कि उग्र भीड़ ने थाने में आगजनी की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया। उपद्रव मामले में नामजद और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई की बात से आस-पास से लोगों में दहशत है। उपद्रव में शामिल कई लोग गांव छोड़ कर भाग चुके हैं। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग