बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 24 घंटे में 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Published : Jul 19, 2022, 04:33 PM IST
बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 24 घंटे में 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

सार

मौसम विभाग ने 20 जुलाई से बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वज्रपात होने की संभावना भी जताई है। बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने किसानों की फसलें सूखने लगी थी। 

पटना. बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राज्य भर में बारिश होगी। 20 जुलाई से राज्य में मानसून की बारिश होगी। भागलपुर, पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश के अनुमान है। जबकि पांच जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। फिल्हाल राज्य में बारिश नहीं होने के कारण 35 जिलों में सूखे के हालात है। किसनों की चिंता बढ़ गई है। 20 जुलाई से बारिश होने की सूचना पर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। साथ ही बारिश होने से राज्य के लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी। 

बिहार में रुठ गया था मानसून
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून रुठा हुआ था। प्रदेश में मानसून की शुरुआत में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद बारिश ना के बराबर हुई। बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगे धान के बीचड़े सूखने लगे थे। किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जानकारी हो कि बिहार की खेती बारिश पर ही निर्भर है। बारिश नहीं होने के कारण किसानों में फसलों के बर्बाद होने का डर था। इधर, मौसम विभाग ने 20 जुलाई से राज्य में फिर से मानसून आने की संभावना जताई है। 

पांच जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 जुलाई से बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वज्रपात होने की संभावना भी जताई है। सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज और अररिया जिले के लोगों को बारिश को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। वहीं, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, मुंगैर, भागलपुर, पटना, जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि दरभंगा, मधुबनी, सिवान, शिवहर, सुपौल, किहार, मधेपुरा, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें-  बिहार में अनोखा मामला: इस बच्चे को बार-बार काटता है सांप, ग्रामीणों ने जो बात बताई वो कर देगी हैरान
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी