
मोतिहारी (Bihar)। बिहार के मोतिहारी में यूपी के हाथरस जैसा कांड हुआ। आरोप है कि यहां दरिंदों ने 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की, जिसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए। जहां, मौत होने पर उसके शव को भी जला दिए। इतना ही नहीं, मामले की जब पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस बीच पीड़ित पिता की अपील का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने सुनाई ये कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित परिवार नेपाल का रहने वाला है। मोतिहारी में एक किराए के मकान में रहकर मेहनत-मजदूर करके घर चलाता है। आरोप है कि 21 जनवरी को जब बच्ची घर में अकेली थी तभी उसके साथ दरिंदगी हुई। इतना ही नहीं, ये आरोप मकान मालिक के परिवार पर लगा है। इस बीच बच्ची को जब अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने इसके बाद बच्ची का शव जलाने का दबाव बनाया। यही नहीं शव को देर रात केरोसिन डालकर जला दिया। साथ ही मामले की शिकायत नहीं करने का दबाव भी पीड़ित परिवार पर बनाया।
तेजस्वी ने किया ये ट्टीट
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को बिहार का 'हाथरस' कांड बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट कहा, 'बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ।Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए हैं।'
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।